टाटीझरिया. प्रखंड के छोटा डहरभंगा में आयोजित पांच दिवसीय श्री शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का समापन सोमवार को पूर्णाहुति और भंडारा के साथ हुआ. आचार्य व पंडितों ने विधि-विधान से पूर्णाहुति दिलायी. भंडारा में बड़ी संख्या में लोगों ने महाप्रसाद ग्रहण किया. सोमवार को शिव परिवार मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हुआ. ब्राह्मणों द्वारा विधि-विधान से शिव परिवार की मूर्तियों को प्रतिष्ठापित कराया गया. प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही श्रद्धालुओं के लिए पट खोल दिया गया. महायज्ञ समिति के अध्यक्ष सुखदेव हजाम, सचिव जगदीश यादव, रवींद्र यादव, पंकज पांडेय, बबलू यादव, सुनील साव, कन्हाय राम, संजय साव ने बताया कि क्षेत्र की खुशहाली की कामना को लेकर इस धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया. महायज्ञ को सफल बनाने में प्रकाश साव, सुनील यादव, पिंटू साव, प्रमोद साव, तुलेश्वर यादव, अरूण रजक, रविंद्र साव, अजीत साव, महेश यादव, मुकेश यादव, राजेंद्र साव, तुलसी साव, चांदो साव, बिंदेश्वर, बबन ठाकुर, जितेंद्र कुमार, रामू साव, संदीप चौधरी, राजू ठाकुर, सहदेव यादव, संदीप साव, संतोष राम, अजीत साव, कुणाल ठाकुर, राहुल साव समेत समस्त ग्रामीण की भूमिका सराहनीय रही.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post छोटा डहरभंगा में भंडारा के साथ महायज्ञ का समापन appeared first on Naya Vichar.