प्रतिनिधि, खड़गपुर
झाड़ग्राम जिले के लोधाशुली से सटे गड़सालबी इलाके में रविवार को जंगलमहल के चर्चित हाथी ””रामलाल”” के लोधाशुली-झाड़ग्राम मुख्य सड़क पर आ जाने से लोगों में दहशत फैल गयी. हाथी सड़क पर पत्तों को खाने में मस्त रहा, जिसके कारण इलाके में यातायात बाधित हो गया. गड़सालबनी गांव जंगल से सटा हुआ है और ””रामलाल”” हाथी कई दिनों से इसी इलाके के जंगल में डेरा डाले हुए है.
भोजन की तलाश में वह जंगल से निकलकर सड़क पर आ गया और काफी देर तक वहीं मौजूद रहा. सड़क पर हाथी के आने से ग्रामीणों में दहशत फैल गयी और सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इससे यातायात पूरी तरह से ठप हो गया. काफी देर तक सड़क पर रहने के बाद हाथी गांव के पास के जंगल में वापस चला गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और स्थिति सामान्य हुई.
वन विभाग ने बताया कि हाथी को जल्द ही इलाके से खदेड़ने का प्रयास किया जायेगा. वन कर्मियों ने ग्रामीणों को जंगल में जाने से मना किया है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post जंगल से भटक कर सड़क पर आया हाथी appeared first on Naya Vichar.