गोगरी थाना क्षेत्र के राटन गांव निवासी दीपक यादव को बीते 29 नवंबर 2024 को मारी थी गोली
………….एक बीघा जमीन को लेकर दीपक का गांव के ही सुजीत यादव से चल रहा था विवाद खगड़िया. एक बीघा जमीन को लेकर गोगरी थाना क्षेत्र के राटन निवासी दीपक यादव को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया था. जख्मी दीपक का इलाज पटना में चल रहा था. इलाज के दौरान दीपक यादव की मौत हो गयी. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. राटन गांव निवासी विनोद यादव, रणवीर यादव, नवीन यादव, टूना यादव, मिथलेश यादव, मनोज यादव आदि लोगों ने बताया कि गांव के ही सुजीत यादव द्वारा दीपक यादव का एक बीघा जमीन जबरन कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा था. जिसका दीपक यादव ने विरोध किया. बीते 29 नवंबर 2024 को राटन गांव में शाम मनसा बाबा स्थान के समीप 8.30 बजे गोली मार दिया गया था. घटना के बाद जख्मी दीपक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया था.
जख्मी दीपक के भाई ने सात लोगों के विरुद्ध करायी थी प्राथमिकी
घटना के बाद गोगरी थाना क्षेत्र के राटन गांव निवासी पानो यादव के पुत्र रणवीर यादव ने कहा कि बीते 29 नवंबर 2024 को समय करीब रात में 8:30 बजे मनसा बाबा के नजदीक मेन रोड पर भाई दीपक यादव को सुजीत यादव, अमर यादव, रंजीत यादव, दिलीप यादव पिता स्व. जगदंबी यादव, प्रिंस कुमार पिता अमर यादव, सूरज कुमार पिता दिलीप यादव, सरिता देवी पति अमर यादव सभी साकिन राटन द्वारा गोली मार दिया गया था. जिसके बाद गोगरी थाना में कांड संख्या 428/24 दर्ज किया गया था. तभी से दीपक यादव का इलाज पटना में चल रहा था. बीते रविवार की रात दस बजे दीपक की मौत हो गयी. परिजनों ने कहा कि हत्या में शामिल बदमाशों को अविलंब गिरफ्तार किया जाएगा. इधर, सोमवार को सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post जख्मी युवक की 11 माह बाद इलाज के दौरान पटना में हुई मौत appeared first on Naya Vichar.