Jagannathpur Weather| चाईबासा, भागीरथी महतो : पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर प्रखंड अंतर्गत मोगरा पंचायत के हेस्सापी में आम चुनने गये एक 9 वर्षीय बालक की वज्रपात से मौत हो गयी. दामू मुंडा की 10 वर्षीय पुत्री राजकुमारी मुंडा घायल हो गयी. घटना गुरुवार को दोपहर बाद हुई. मृत बालक की पहचान हेस्सापी गांव निवासी संग्राम सिंकु के पुत्र मुकेश सिंकु रूप में हुई है.
आम चुनने के दौरान आंधी-तूफान के साथ वज्रपात
ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार को दोपहर करीब 3:30 बजे आंधी-तूफान के साथ बारिश होने लगी. दोनों शिशु घर के पास आम चुनने के लिए गये थे. इसी दौरान बिजली कड़की. वज्रपात की चपेट में दोनों शिशु आ गये. परिजनों ने दोनों घायलों को आनन-फानन में जगन्नाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.
झारखंड की ताजा समाचारें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बच्ची का स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा इलाज
स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने जांच करने के बाद बालक मुकेश सिंकु को मृत घोषित कर दिया. घायल बच्ची का भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया. बालक की मौत होने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. बच्ची का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़ें
LPG Price Today: 15 मई को आपको कितने में मिलेगा 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां देखें भाव
मौसम पूर्वानुमान : अगले 4 दिन गर्मी जाइए भूल, 10 जिलों में मौसम रहेगा कूल-कूल
Kal Ka Mausam: झारखंड के 14 जिलों को छोड़ सभी जिलों में तेज हवाओं के साथ वज्रपात
Jharkhand Weather: झारखंड के इन 6 जिलों में अगले 3 घंटे में होगी वर्षा, आंधी चलेगी
The post जगन्नाथपुर में आम चुन रहे थे शिशु, आंधी-तूफान के साथ हुआ वज्रपात और बुझ गया घर का चिराग appeared first on Naya Vichar.