नया विचार सरायरंजन : प्रखंड के गंगापुर में जदयू की बूथ स्तरीय कमेटी की समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि विधान परिषद रवींद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर बूथ स्तरीय कमेटी के गठन का काम तेजी से चल रहा है। बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने से ही मतदान प्रतिशत बढ़ेगा और हम दो तिहाई से अधिक सीट जीतकर बिहार में फिर से एनडीए की प्रशासन बनाएंगे। उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती के साथ-साथ प्रशासन की उपलब्धियों को भी आमजन को बताना होगा , तभी लोग अधिकाधिक संख्या में पार्टी से जुड़ेंगे। बैठक की अध्यक्षता अशोक राय ने की। मौके पर प्रखंड जदयू अध्यक्ष रामाश्रय प्रसाद, मुखिया विजय कुमार राय, जिला महासचिव संजय कुमार राय, वीरेंद्र प्रसाद सिंह,अमरजीत राम, जयदेव राय, सुरेश महतो आदि मौजूद रहे।