पटना. राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव एवं प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने अपने संयुक्त वक्तव्य में कटाक्ष किया है कि जदयू के नेता अब पूरी तरह से भाजपा और आरएसएस के विचारों से प्रभावित हो गये हैं. वह लोग कट्टर संघी हो गए हैं. नेताओं ने कहा कि बिहार में डबल इंजन प्रशासन पिछड़ों,अति पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों के अधिकारों की हकमारी कर रही है. दलितों ,शोषितों और वंचितों के अधिकार पर कुठाराघात किया जा रहा है. शराबबंदी के नाम पर इन वर्गों के साथ अत्याचार की घटनाओं में लगातार वृद्धि हुई है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post जदयू के लोग हो गये अब कट्टर संघी: शक्ति यादव appeared first on Naya Vichar.