नया विचार न्यूज़ सरायरंजन : लाटबसेपुरा पंचायत में रविवार को बूथ कमिटी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री के आप्त सचिव रजनीकांत चौधरी ने बूथ जीतो, चुनाव जीतो” रहा, जिस पर विस्तार से सभी लोगों द्वारा चर्चा की गई। कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने एवं आगामी विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के लिए संकल्प दिलाया गया। कार्यकर्ताओं से कहा गया कि क्षेत्र के हर बूथ पर जाकर लोगों से क्षेत्र में हुए विकास कार्यों को बताएं। बैठक की अध्यक्षता पूर्व प्रमुख रंजीत पटेल ने की। बैठक में विशाल कुमार,अजय राय, राम सज्जन मिश्रा,संजय मिश्र,सद्दाम हुसैन, राजीव कुमार दास, संतोष राम,सर्वर हुसैन,संजय दास, चितरंजन शर्मा, अशोक राम,विनोद चौरसिया,गणेश ठाकुर,नागराज झा,मो नौशाद, मो .गुलाब, निजाम अख्तर,संजय दास, विकास सहनी,विपीन चौरसिया,सुजीत चौरसिया,राम प्रताप चौरसिया,आकाश अमर आदि मौजूद थे।