– बेबी कुमारी के नेतृत्व में राजद की सदस्यता ग्रहण की बरारी बरारी के पूर्व विधायक स्व नीरज यादव की पत्नी राजद नेत्री बेबी कुमारी के समक्ष बरारी प्रखंड के युवा जदयू अध्यक्ष अमित कुमार चौधरी ने राजद का दामन थाम लिया. कहा, जहां सम्मान एवं नेतृत्व का अभाव हो. वहां बेकार की ऊर्जा देना समय की बर्बादी है. नगर पंचायत वार्ड सात के पार्षद पिंटू कुमार चौधरी, वार्ड पार्षद दो की ललिता देवी, वार्ड प्रतिनिधि जीतन यादव, जायसवाल समाज के युवा राजेश जायसवाल, मिलन कुमार, पैक्स अध्यक्ष अन्नू हिंदुस्तानी सहित दर्जनों युवाओं ने राजद का दामन थामा. राजद नेत्री बेबी ने कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री सह बिहार प्रशासन प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने युवाओं एवं लोगों में विश्वास बढ़ा है. बिहार के ग्रामीण क्षेत्र में गरीब को चूसा जा रहा है. अंचल, प्रखंड, मनरेगा, स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं तो मिलना दूर विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर है. किसानों के श्रृण पर पैनाल्टी लगाकर एक लाख के कृषि लोन पर नौ लाख की नोटिस की जा रही है. जदयू भाजपा से आये राजद में उनका ससम्मान स्वागत है. मौके पर राजद के सक्रिय नेता पूर्व मुखिया शालीग्राम यादव, व्यवसायिक प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव विश्वनाथ चौधरी, पश्चिमी बारीनगर पंचायत उपमुखिया जमी अहमद, राजद प्रखंड उपाध्यक्ष हकीम, पवन राय, शाहरुख, इब्राहिम, राजद सचिव देश गौरव उर्फ टिंकू यादव सहित राजद नेता व कार्यकर्ता काफी संख्या में मौजूद रहे. सभी को माला पहना कर स्वागत किया.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post जदयू युवा प्रखंड अध्यक्ष सहित दर्जनों ने राजद का थामा दामन appeared first on Naya Vichar.