जदिया. जदिया पंचायत के वार्ड नंबर 04 में शुक्रवार की दोपहर आंधी से एक विशालकाय पेड़ टूटकर गणेश्वर पौद्दार व बैकुंठ पौद्दार के चदरा के घर पर गिर गया, जिससे घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के समय घर के सभी सदस्य अंदर आराम कर रहे थे. जानकारी देते हुए संतोष पौद्दार ने बताया कि भीषण गर्मी के कारण दोपहर के समय सभी लोग घर के अंदर थे. तभी अचानक तेज हवाओं के साथ साइक्लोन उठी और घर के पिछवाड़े स्थित एक पुराना व विशालकाय पेड़ आंधी में उखड़कर सीधे घर पर आ गिरा. पेड़ गिरने की आहट सुनते ही सभी सदस्य समय रहते घर से बाहर भागकर सड़क पर आ गए, जिससे कोई नुकसान नहीं हुआ. हालांकि, घर पूरी तरह ढह गया और परिवार के सामने अब पुनर्निर्माण की चुनौती खड़ी हो गई है. ग्रामीणों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि प्रभावित परिवार को उचित मुआवजा एवं सहायता प्रदान की जाए ताकि वे जल्द से जल्द अपने जीवन को सामान्य कर सकें.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post जदिया में घर पर गिरा पेड़, परिवार के लोग सुरक्षित appeared first on Naya Vichar.