नया विचार सरायरंजन : प्रखंड के मुसरीघरारी थाना परिसर में शनिवार को भूमि विवाद को लेकर जनता दरबार का आयोजन हुआ। इसमें तीन पुराने मामले और दो नए मामले की सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान एक मामले का निष्पादन किया गया। वहीं चार मामले के निष्पादन के लिए दोनों पक्षों को पूर्ण कागजात के साथ अगली तिथि पर आने को कहा गया। इस संबंध में राजस्व अधिकारी प्रीति कुमारी मिश्रा ने बताया कि जनता दरबार में भूमि संबंधित विवाद को लेकर जो फरियादी आते हैं, उन्हें सही जानकारी देकर संतुष्ट किया जाता है। साथ ही सही कागजातों पर ही मामले का निष्पादन किया जाता है। उन्होंने कहा कि भूमि संबंधी जितने भी विवाद हैं, उसका निपटारा जनता दरबार में ही करबाएं। इससे समय एवं अर्थ दोनों की बचत होगी। वहीं कोर्ट –कचहरी का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। कहा कि ऑनलाइन शुल्क देकर प्रशासनी अमीन द्वारा ही जमीन की मापी करबाएं। मौके पर एसआई शैलेंद्र कुमार,राजस्व कर्मचारी विपिन कुमार, फरियादी राजीव कुमार मिश्रा,अमित कुमार मिश्रा, जफर हुसैन, मो. मुर्तजा, ललन ठाकुर आदि मौजूद रहे।