नया विचार सरायरंजन । प्रखंड के सराय रंजन थाना परिसर में शनिवार को भूमि विवाद के निपटारे को लेकर जनता दरबार का आयोजन हुआ। जनता दरबार में राजस्व अधिकारी प्रीति कुमारी मिश्रा ने चार मामले का सुनवाई किया।इसमें पूर्व के नौ मामले एवं आज दो नए मामले आए । कुल ग्यारह मामले की सुनवाई हुई, । जमीनी विवाद केमामले में कुछ लोगों के कागजात अपूर्ण रहने एवं कुछ लोगों के अनुपस्थित रहने के कारण उन्हें अगली तिथि पर आने को कहा गया। वही एक मामले में दोनों पक्ष के सहमति से मामले का निष्पादन किया गया। वहीं इनमें दूसरे पक्ष के लोगों के अनुपस्थित रहने के कारण उन लोगों को अगली तिथि पर आने के लिए नोटिस भेजा गया। वही मुसरीघरारी थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया जिसमें राजस्व अधिकारी प्रीति कुमारी मिश्रा ने चार पुराने मामले का अध्ययन किया चारों मामले में दोनों पक्ष के लोग उपस्थित नहीं थे एक पक्ष के लोग ही उपस्थित हो पाए थे दूसरे पक्ष को नोटिस के माध्यम से अगले तिथि में आने को कहा गया है मौके पर अंचलाधिकारी निशांत कुमार , राजस्व अधिकारी प्रीति कुमारी मिश्रा, एस आई ब्यूटी रानी, राजस्व कर्मचारी विपिन कुमार, राम जयपाल यादव, राहुल कुमार शाह आदि मौजूद रहे।