गिद्दी. डाड़ी प्रखंड की होन्हेमोढ़ा, मिश्राइनमोढ़ा, रबोध, कनकी, टोंगी, हेसालौंग व हुआग पंचायत में सामाजिक अंकेक्षण को लेकर शुक्रवार को जनसुनवाई हुई. जनसुनवाई में एक पंचायत में मनरेगा की दो योजनाओं की मापी पुस्तिका प्रस्तुत नहीं करने पर संबंधित कनीय अभियंता पर 500-500 रुपये का आर्थिक जुर्माना लगाया गया. आम बागवानी दो योजनाएं धरातल पर नहीं पायी गयी, लेकिन पैसे की निकासी कर ली गयी है. मिश्राइनमोढ़ा पंचायत में भी कनीय अभियंता पर आर्थिक जुर्माना लगाया गया. एक-दो पंचायत में जनसुनवाई के दौरान यह बात सामने आयी कि योजना में लाभुक सामग्री लगाता है, लेकिन वेंडर गुलाबी-पीला कागज प्रस्तुत कर पैसे की निकासी कर लेता है. कई पंचायतों में पीएम आवास तथा कुछ पंचायतों में मनरेगा योजना का अभिलेख प्रस्तुत नहीं किया गया. कुछ मामलों को प्रखंड जनसुनवाई के लिए अनुशंसा की गयी. जनसुनवाई में रीमा कुमारी, विनोद महतो, गणेश महतो, देवेंद्र कुमार, अजीत तिवारी, धर्मेंद्र कुमार, कमलेश्वर, अर्चना, अमित कुमार, युगल किशोर, विवेकानंद तिवारी, कैलाश महतो उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post ::जनसुनवाई में कनीय अभियंता पर लगा आर्थिक जुर्माना appeared first on Naya Vichar.