नया विचार सरायरंजन: प्रखंड के गंगापुर पंचायत वार्ड नंबर 14 मुबारकपुर प्राथमिक विद्यालय परिसर में सोमवार को शहीद ए आजम भगत सिंह अंबेडकर विचार मंच जिला कमिटी के नेतृत्व में प्रखंड,नगर संयोजक तथा जनसंगठन के जिम्मेवार कार्यकर्ताओं की बैठक जिला संयोजक राम कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में पिछले कार्यों की समीक्षा, मंच व जनसंगठन की सदस्यता चलाकर मजबूत करने,ब्रांच गठन, पंचायत प्रखंड सम्मेलन करने, प्रखंड स्तर पर जनसमस्याओं को लेकर आंदोलन करने समेत कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई।बैठक में जिला संयोजक राम कुमार, जिला कमिटी सदस्य व प्रखंड संयोजक राम सागर राय, मोहम्मद शमशेर अहमद अहमद,नरेश राय, सुशील कुमार मिश्र, सरायरंजन नगर पंचायत संयोजक मोहम्मद मुस्ताक, किसान मोर्चा के जिला संयोजक राम निवास मिश्र,स्त्री मोर्चा के जिला संयोजक अनिता देवी ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। बैठक से निर्णय लिया गया कि 23 मार्च को मंच का स्थापना दिवस तथा भगत सिंह, राज गुरु सुखदेव की शहादत दिवस सरायरंजन प्रखंड के गंगापुर पंचायत वार्ड नंबर 04 अवस्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय गंगापुर गोपालपुर में बड़ी भागीदारी से मनाने, तथा 23 मार्च भगत सिंह राजगुरु सुखदेव के शहादत दिवस से 31 मार्च क्रांतिकारी नेता चंद्रशेखर उर्फ चंदू का शहादत दिवस होते हुए 14 अप्रैल अंबेडकर जयंती तक मंच तथा जनसंगठन का सदस्यता चलाते हुए ब्रांच गठन मंच का पंचायत व प्रखंड सम्मेलन तथा जन संगठन का प्रखंड स्तरीय ढांचा सम्मेलन कर बनाने का निर्णय लिया गया। प्रखंड स्तरीय जन समस्याओं को लेकर प्रखंड स्तर पर आंदोलन भी करने का निर्णय लिया गया।