कोलकाता. शनिवार को आम बजट पेश होने जा रहा है. शुक्रवार को नयी दिल्ली रवाना होने से पहले दमदम हवाई अड्डे पर तृणमूल के अखिल हिंदुस्तानीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा कि जब से मोदी प्रशासन सत्ता में आयी है, तब से बजट का परिणाम एक ही है. गरीब और गरीब हुआ है, और पूंजीपतियों की संपत्ति और बढ़ी है. दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा प्रतिहिंसा की नेतृत्व कर रही है. जितनी गिरफ्तारियां होंगी, जनता का मत उनके खिलाफ जायेगा. यह पहले भी साबित हुआ है. दिल्ली में भी यही होगा. उन्होंने कहा कि अब तक जो बजट आया है, उसमें आम जनता को कोई सुविधा नहीं मिली है. चाहे कर हो या कोई आर्थिक छूट, सबकुछ पूंजीपतियों के लिए होता है.
गरीब तो और गरीब ही हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post जब से मोदी प्रशासन सत्ता में आयी गरीब और गरीब हुआ : अभिषेक appeared first on Naya Vichar.