Divyang Pension : जमशेदपुर जिले की धतकीडीह निवासी लक्ष्मी को विगत 6 महीनों से दिव्यांग पेंशन नहीं मिला है. लक्ष्मी के दोनों पैर पूरी तरह से बेकार हो गये हैं, जिससे वो चलने-फिरने में असमर्थ है. इसके बावजूद बीते 6 महीनों में लक्ष्मी समाहरणालय स्थित सामाजिक सुरक्षा विभाग कार्यालय के कई चक्कर काट चुकी है. कार्यालय के क्लर्क लक्ष्मी को हर बार पैसे आने का आश्वासन देकर वापस घर भेज देते हैं.
जमीन पर घिसट कर कार्यालय पहुंचती है लक्ष्मी
लक्ष्मी ने बताया कि वो दोनों पैरों से विकलांग है. वो जमीन पर घिसट कर ही एक जगह से दूसरी जगह जा पाती है. लक्ष्मी बीते कई महीनों से सामाजिक सुरक्षा विभाग कार्यालय के चक्कर काट रही है, लेकिन उसे आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिलता है. कार्यालय में मौजूद क्लर्क हमेशा एक ही रटा-रटाया जवाब देता है कि इस बार आपके सभी बकाया पैसे आ जायेंगे, लेकिन पेंशन की राशि खाते में आती ही नहीं है.
झारखंड की ताजा समाचारें यहां पढ़ें
लक्ष्मी का जीवन विकलांग पेंशन पर निर्भर
लक्ष्मी के पति की पहले ही मृत्यु हो चुकी है. उसकी दो बेटियां है और दोनों की शादी हो चुकी है. लक्ष्मी अब घर पर अकेली रहती है. दोनों पैरों से विकलांग होने के कारण वो चलने में पूरी तरह से असमर्थ है. इस कारण वो अपने जीवन-यापन के लिए कोई काम भी नहीं कर सकती है. उसके पास आय का कोई दूसरा साधन नहीं है. उसका जीवन पूरी तरह से विकलांग पेंशन पर निर्भर है. लक्ष्मी ने कहा कि बीते 6 महीने से पेंशन नहीं मिलने से उसके सामने खाने के लाले पड़े हैं.
इसे भी पढ़ें
रांची में एक बार फिर मिलेगा एयर शो देखने का मौका! दूसरे दिन भी उमड़ी दर्शकों की भारी भीड़
Jharkhand News: प्यासे रह जाएंगे झारखंड के 35 गांवों के लोग, भयावह है जल जीवन मिशन की स्थिति
Indian Railways News: ओडिशा, छत्तीसगढ़ जाने वाली 9 ट्रेनें रद्द, कई ट्रेनों के समय बदले
The post जमशेदपुर की इस विकलांग स्त्री को बीते 6 महीनों से नहीं मिला दिव्यांग पेंशन, खाने के पड़े लाले appeared first on Naya Vichar.