* दर्जन भर ट्रेनों का परिचालन होगा प्रभावित, कुछ ट्रेन कैंसिल, कुछ रहेगी शॉर्ट टर्मिनेट
जमालपुर
मालदा रेल मंडल के जमालपुर-भागलपुर रेल खंड पर रविवार को 7 घंटे का मेगा ब्लॉक लिया जाएगा. जिसके कारण सुबह 9:30 बजे से संध्या 16:30 तक इस रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा. इस दौरान जमालपुर-भागलपुर रेलखंड के सुल्तानगंज-गनगनिया तथा नाथनगर-अकबरनगर रेलवे स्टेशनों के बीच एलसी गेट नंबर 11 और 2-सी सब-वे निर्माण कार्य को पूरा किया जाएगा. जिससे रेलयात्रियों को परेशानी होगी.
इन ट्रेनों को रखा जाएगा कैंसिल
मेगा ब्लॉक के कारण सुबह 9:30 बजे से संध्या 16:30 बजे तक ट्रेन परिचालन प्रभावित रहेगा. इस दौरान 73430 डाउन जमालपुर-भागलपुर पैसेंजर, 73429 अप भागलपुर-जमालपुर पैसेंजर, 63423 अप जमालपुर- किऊल पैसेंजर तथा 63424 डाउन क्यूल-जमालपुर पैसेंजर ट्रेन कैंसिल रहेगी. जबकि 13334 डाउन पटना-दुमका एक्सप्रेस जमालपुर होकर नहीं चलेगी और यह ट्रेन क्यूल से झाझा जसीडीह होते हुए दुमका चली जाएगी.
इन ट्रेनों को किया जाएगा शॉर्ट टर्मिनेट
मेगा ब्लॉक के कारण आधा दर्जन ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा. जानकारी में बताया गया कि रविवार को 13409 अप मालदा टाउन-किऊल इंटरसिटी एक्सप्रेस जमालपुर नहीं आएगी और भागलपुर में ही रुक जाएगी. भागलपुर से ही 13410 डाउन किऊल-मालदा टाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस को वापस मालदा के लिए रवाना कर दिया जाएगा. जबकि 13242 डाउन राजेंद्र नगर-बांका इंटरसिटी एक्सप्रेस शनिवार जमालपुर नहीं आएगी और यह ट्रेन किऊल में ही रुक जाएगी. जो रविवार को 13241 अप बांका-राजेंद्र नगर इंटरसिटी एक्सप्रेस क्यूल से ही वापस राजेंद्र नगर के लिए रवाना हो जाएगी. इसके अतिरिक्त 63431 अप साहिबगंज-जमालपुर मेमू ट्रेन रविवार को भागलपुर में ही रुक जाएगी. यह जमालपुर नहीं आएगी. जबकि उसी दिन 63432 डाउन जमालपुर-साहिबगंज मेमू ट्रेन भागलपुर से ही साहिबगंज के लिए वापस रवाना हो जाएगी.
तीन ट्रेनों को किया जाएगा रीशेड्यूल
मेगा ब्लॉक के कारण तीन ट्रेनों को रविवार को रीशेड्यूल किया जाएगा. जानकारी में बताया गया की इस क्षेत्र के सर्वाधिक लोकप्रिय ट्रेन 12367 अप भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस रविवार को अपने निर्धारित समय पूर्वाहन 11:55 बजे के बजाय संध्या 16:15 बजे गंतव्य के लिए रवाना होगी. इसी प्रकार 13419 अप भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस भी रविवार को भागलपुर से अपने निर्धारित समय अपराह्न 14:05 बजे के बजाय संध्या 16:25 बजे गंतव्य के लिए रवाना होगी. जमालपुर से रवाना होने वाली 53408 डाउन जमालपुर-रामपुरहाट पैसेंजर ट्रेन अपने निर्धारित समय अपराह्न 14:08 बजे के बजाय संध्या 16:08 बजे जमालपुर से रवाना होगी. इसके अतिरिक्त 13424 डाउन अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस को शनिवार को ही दानापुर डिवीजन में एक घंटा के लिए कंट्रोल किया जाएगा. जबकि 53403 अप रामपुरहाट-गया पैसेंजर को रविवार को हावड़ा डिवीजन में 90 मिनट के लिए कंट्रोल किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post जमालपुर-भागलपुर रेल खंड पर कल लगेगा 7 घंटे का मेगा ब्लॉक appeared first on Naya Vichar.