अमृत हिंदुस्तान स्टेशन योजना का अधिकांश कार्य हो चुका है पूरा : डीआरएम
जमालपुर. जमालपुर के ईस्ट कॉलोनी में रहने वाले लोगों के लिए बुधवार को मालदा रेल मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने अपने जमालपुर निरीक्षण के दौरान बड़ी सौगात दी है. उन्होंने कहा कि जमालपुर स्टेशन जाने के लिये ईस्ट कॉलोनी की ओर से दूसरा प्रवेश द्वार बनेगा. साथ ही यहां टिकट काउंटर की व्यवस्था होगी. जिससे अब ईस्ट कॉलोनी क्षेत्र में रहने वाले लोगों को लंबा घूमकर जमालपुर स्टेशन नहीं आना होगा.
अपने निरीक्षण कार्यक्रम के तहत जमालपुर पहुंचे डीआरएम ने कहा कि अमृत हिंदुस्तान योजना के तहत जमालपुर स्टेशन पर रेलयात्रियों की सुविधा से जुड़े अधिकांश कार्य पूरे कर लिये गये हैं. जो कार्य शेष बचे हैं. उससे रेल यात्री की सुविधा का सीधा जुड़ाव नहीं है. उन्होंने कहा कि जमालपुर स्टेशन पर गार्डन का काम लगभग पूरा हो गया है. केवल फेंसिंग लगाने का काम बांकी है. कमर्शियल बिल्डिंग में एस्केलेटर लग गया है. खिड़की और दरवाजे लगाने का कार्य बच गया है. सेकंड क्लास और फर्स्ट क्लास वेटिंग हॉल का काम पूरा कर लिया गया है. रिजर्व लाउंज पोर्टिको स्टेशन भवन के फसाड का काम, लाइटिंग की व्यवस्था, पार्किंग की व्यवस्था, पे एंड यूज टॉयलेट जैसे रेलयात्री से जुड़े कार्य पूरा कर लिया गया है. साथ ही यह सुविधा यात्रियों के लिये आरंभ हो चुकी है. डीआरएम ने कहा कि उनका निरीक्षण अमृत हिंदुस्तान स्टेशन योजना के कार्यों की समीक्षा के साथ जमालपुर में 12 मीटर चौड़ा बनने वाले फुटओवर ब्रिज के लिए स्थल का निर्धारण था. उन्होंने बताया कि वर्तमान ऑटो स्टैंड से लेकर रेलवे सुरक्षा बाल बैरक तक की जमीन का उपयोग पार्किंग के लिए ही किया जाएगा.
जुबली बेल से स्टेशन चौक तक सड़क चौड़ीकरण को लेकर डीआरएम ने कहा कि फिलहाल सड़क चौड़ीकरण की कोई योजना नहीं है, परंतु स्टेशन कैंपस में प्रवेश के लिए दूसरा प्रवेश द्वार बनाने की योजना है. उन्होंने कहा कि ईस्ट कॉलोनी की ओर से रेलवे स्टेशन का दूसरा प्रवेश द्वार बनाया जाएगा, ताकि ईस्ट कॉलोनी में रहने वाले लोगों को जमालपुर स्टेशन आने में कोई परेशानी न हो. इससे मुंगेर की ओर से आने वाले लोगों को भी सुविधा मिलेगी. जो जुबली वेल रेलवे ओवरब्रिज क्रॉस कर दूसरे प्रवेश द्वारा से प्लेटफार्म पर प्रवेश कर सकेंगे. ऐसा होने से वर्तमान प्रवेश द्वार पर लोड काफी कम होगा. साथ ही ईस्ट कॉलोनी क्षेत्र की ओर बनने वाले दूसरे प्रवेश द्वार पर टिकट काउंटर और रिजर्वेशन काउंटर की भी सुविधा होगी. ये कार्य अमृत हिंदुस्तान स्टेशन योजना के द्वितीय चरण में पूरे किए जायेंगे. हालांकि जमालपुर में पिछले 6 वर्षों से खानपान सेवा उपलब्ध नहीं रहने पर उन्होंने बताया कि स्टेशन पर रेलवे कैंटीन के लिए जगह उपलब्ध कराया जाएगा. यदि आईआरसीटीसी या रेलवे द्वारा संचालित खानपान सेंटर को चलाने वाले को लगता है कि यहां व्यवसाय कर सकते हैं तो उसके लिए जगह निश्चित रूप से उपलब्ध कराई जाएगी. हलांकि इस दौरान उन्होंने कहा कि रेल मंत्री के जमालपुर आगमन को लेकर अबतक कोई आधिकारिक सूचना उन्हें नहीं है.
मौके पर थे मौजूद
मौके पर सीनियर डिविजनल इंजीनियर कंस्ट्रक्शन नीरज कुमार वर्मा, डिविजनल इंजीनियर पंकज कुमार, सीनियर डिवीजनल कामर्शियल मैनेजर सुश्री अनजन, सीनियर डिवीजनल इलेक्ट्रिकल इंजीनियर चंद्र कुमार पटेल, सीनियर डीएमई प्रदीप दास, सीनियर डिवीजनल सिग्नल एंड टेलीकॉम इंजीनियर राजेंद्र कुमार, सीनियर डिविजनल इंजीनियर राजेश कुमार, जमालपुर स्टेशन प्रबंधक संजय कुमार, एएसएम राजीव कुमार, संजीव कुमार, सीवाईएम मनोरंजन कुमार, रेल अधिकारी अनुज कुमार, आरपीएफ के राजीव नयन, जेआर मीणा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post जमालपुर स्टेशन में ईस्ट कॉलोनी की ओर बनेगा नया प्रवेश द्वार व टिकट काउंटर appeared first on Naya Vichar.