सिमडेगा. पर्यावरण संरक्षण और इस्लामी परंपराओं को आगे बढ़ाते हुए जमीअत उलेमा-ए-हिंद जिला इकाई ने सोमवार को पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम सिमडेगा स्थित कब्रिस्तान परिसर में संपन्न हुआ, जहां चंदन के पौधे लगाये गये. कार्यक्रम की अगुवाई जमीअत के सदर मौलाना मिन्हाज रहमानी ने की. मौलाना रहमानी ने कहा कि पेड़ लगाना केवल पर्यावरण की सेवा नहीं है, बल्कि यह पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की सुन्नत भी है. हमारे नबी ने पेड़ लगाने को सवाब का काम बताया है. हमें चाहिए कि हम इस सुन्नत को अपना कर आने वाली पीढ़ियों को एक बेहतर माहौल दें. चंदन के पौधे विशेष रूप से इसलिए चुने गये, क्योंकि ये न सिर्फ धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण हैं, बल्कि पर्यावरण की दृष्टि से भी लाभकारी होते हैं. चंदन के पौधे वातावरण को शुद्ध करते हैं और उनकी खुशबू वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा फैलाती है. मौके पर सेंट्रल अंजुमन इस्लामिया के सदर मो ग्यास, जमीअत के सचिव मौलाना आसिफुल्लाह, मुफ्ती इस्राफिल, मो जाहिद, नजीबुल्लाह, तनवीर खान, शौकत अंसारी, जाहिद, हाजी फैजान, जफर खान, नौशाद अंसारी, अयूब अंसारी आदि मौजूद थे. कार्यक्रम में लोगों को पौधरोपण के लाभों के बारे में बताया गया और भविष्य में और अधिक पौधे लगाने का संकल्प लिया गया. आयोजकों ने बताया कि जमीअत उलेमा सिमडेगा द्वारा इस तरह के और भी कार्यक्रम भविष्य में आयोजित किए जायेंगे, ताकि क्षेत्र में हरियाली और जागरूकता दोनों फैलायी जा सके.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post जमीअत उलेमा ने कब्रिस्तान में किया पौधरोपण appeared first on Naya Vichar.