नया विचार न्यूज़ रोसड़ा /समस्तीपुर – रोसड़ा थाना क्षेत्र के भड़वारी गांव में जमीनी विवाद को लेकर दर्ज एक आपराधिक मामले में पुलिस द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं किए जाने की शिकायत के बाद बिहार पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर मिथिला प्रक्षेत्र की डीआईजी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने शुक्रवार को मामले की जांच की। डीआईजी का यह दौरा पुलिस तंत्र की निष्क्रियता के खिलाफ आम लोगों में बढ़ते असंतोष के बीच काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।8 अक्टूबर 2024 को भड़वारी गांव निवासी कविता देवी, पति रामचंद्र महतो ने रोसड़ा थाना कांड संख्या 239/24 के तहत सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। शिकायत में कहा गया क पड़ोसियों द्वारा निर्माण कार्य करते हुए छज्जा निकाल रहें थे जिसका विरोध किया तो विवाद किया गया। इसी क्रम में कथित आरोपियों ने मिलकर मारपीट की, जिससे कविता देवी गंभीर रूप से घायल हो गई।
इतना ही नहीं, पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि हमलावरों ने उनके गले से सोने की चेन और कान की बालियां भी जबरन खींचकर निकाल लीं। घटना के बाद मामला दर्ज कर लिया गया, लेकिन महीनों बीत जाने के बावजूद पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिससे पीड़िता और उनके परिवार को न्याय नहीं मिल पाया।इस संबंध में पीड़िता कविता देवी ने पुलिस महानिरीक्षक पटना रेंज को लिखित शिकायत दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीजीपी स्तर से निर्देश जारी किया गया, जिसके तहत मिथिला रेंज की डीआईजी स्वयं मौके पर पहुंचीं और मामले की बारीकी से जांच की।
डीआईजी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने स्थानीय थाना प्रभारी से केस डायरी, जांच रिपोर्ट और अब तक की कार्रवाई की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने पीड़िता और गांव के अन्य लोगों से भी बातचीत कर स्थिति को समझने का प्रयास किया।कविता देवी का कहना है कि पुलिस की लापरवाही के चलते आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और उन्हें जान-माल का खतरा बना हुआ है। उन्होंने मांग की कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हो और उन्हें न्याय मिले।
अनुमंडल पुलिस कार्यालय पहुंचकर मिथिला प्रक्षेत्र की डीआईजी ने पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। मौके पर सीडीपीओ संजय कुमार, अंचल निरीक्षक मनोज कुमार, थाना अध्यक्ष लालबाबू कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।