प्रतिनिधि, हरदा . मरंगा थानाक्षेत्र के सतकोदरिया पंचायत के वार्ड 9 पूरब टोला में शनिवार को जमीन विवाद में दो पक्षों में आगजनी व मारपीट की घटना हुई है. इस घटना में दंपती जख्मी हो गये. घटना की सूचना मिलते ही मरंगा थाना के अपर थानाध्यक्ष विष्णुकांत पुलिस बल के साथ पहुंचे. अग्निशमन की टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाया. मरंगा थाना के अपर थानाध्यक्ष विष्णुकांत ने बताया कि दोनों पक्षों से अभी आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. जानकारी के अनुसार ,पूरब टोला सतकोदरिया में भज्जू गोस्वामी एवं अनंत मेहता के बीच पूर्व से जमीन विवाद चल रहा था. शनिवार की सुबह जमीन विवाद को लेकर पंचायत में बैठक बुलायी गयी. इसी बीच अनंत मेहता, पिंटू मेहता दोनों पिता पुत्र ने मिलकर भज्जू गोस्वामी एवं पत्नी सुगंधा देवी को लाठी डंडे से पीटकर जख्मी कर दिया. जख्मी दंपती घटनास्थल पर ही बेहोश हो गये. इस बीच, अनंत मेहता के घर में आग लग गयी. सतकोदरिया सरपंच अजाउर रहमान उर्फ पप्पू भी घटनास्थल पर पहुंचे .उन्होंने बताया कि उक्त जमीन विवाद को लेकर पूर्व में भी आपसी बैठक कर सुलझाने का प्रयास किया गया था. ग्रामीणों ने दमकल ऑफिस को सूचना दी. दमकल ने घटनास्थल पहुंचकर आग पर काबू पाया.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post जमीन विवाद में मारपीट व आगजनी, दंपती घायल appeared first on Naya Vichar.