जमुई. भाजपा जिला इकाई की संगठनात्मक बैठक शनिवार को जिलाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद केशरी की अध्यक्षता में महावीर वाटिका में हुई. बैठक में केन्द्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा, हरियाणा के पूर्व मंत्री असीम गोयल, देवरिया विधायक सह जमुई लोकसभा प्रभारी शलभ मणि त्रिपाठी, क्षेत्रीय सह प्रभारी राजेश झा सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे. बैठक को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि यह बैठक भले ही परिचयात्मक है, लेकिन आगामी चुनाव के दृष्टिकोण से यह अत्यंत महत्वपूर्ण है. जमुई विधानसभा में भले ही भाजपा केवल एक सीट पर चुनाव लड़ती है, लेकिन हमारा लक्ष्य है कि जिले की चारों विधानसभा सीटों पर पार्टी की जीत सुनिश्चित हो. हमें पूरी ताकत से चुनावी मैदान में उतरना होगा ताकि राज्य में भाजपा दो-तिहाई बहुमत की प्रशासन बना सके. पूर्व मंत्री असीम गोयल ने कहा कि हमारे सिर पर पर्व है, लेकिन हमें मां भगवती की आराधना के साथ-साथ संगठन पर्व भी मनाना है. जमुई लोकसभा का प्रभारी सह विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि आप सभी के सहयोग से हम जमुई की सभी विधानसभाओं में प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज करेंगे. बैठक में आगामी चुनाव की तैयारियों को लेकर संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने, बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं की सक्रियता बढ़ाने व जनसंपर्क अभियान तेज करने पर विशेष जोर दिया गया. मौके पर भाजपा जिला महामंत्री बृजनंदन सिंह, नंदकिशोर सिंह, उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण, सन्तु यादव, अनिल दीक्षित, रंजीत सिंह, विनय पांडे, कार्तिक वर्मा, ओबीसी मोर्चा जिला प्रभारी अयोध्या राम चंद्रवंशी, अजय पासवान, राजेश मंडल, पूर्व जिलाध्यक्ष नवल किशोर सिंह, बिंदेश्वरी साह, कन्हैया सिंह, मोर्चा अध्यक्ष संतोष सिंह, अभिषेक राज, रंजीता केशरी, जयंत चौधरी, नरेश यादव सहित सभी मंडल अध्यक्ष, महामंत्री व विस्तारक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post जमुई में भाजपा की संगठनात्मक बैठक, चारों विधानसभा सीटें जीतने का रखा गया लक्ष्य appeared first on Naya Vichar.