Defence Minister Rajnath Singh: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज जम्मू-कश्मीर पहुंचे जहां उन्होंने हाल ही में चले ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बहादुर जवानों से मुलाकात की और उनकी हिम्मत की सराहना की. श्रीनगर में मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया और कहा कि “पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) की निगरानी में लाया जाना चाहिए.”
राजनाथ सिंह ने अपने दौरे के दौरान शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की, साथ ही पहलगाम में मारे गए निर्दोष नागरिकों को भी याद किया। उन्होंने कहा “मैं जवानों की शहादत को नमन करता हूं, पहलगाम में मारे गए निर्दोष नागरिकों की स्मृति को भी नमन करता हूं. घायल सैनिकों के साहस को सलाम करता हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे जल्द स्वस्थ हों.”
#WATCH श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “इस विषम परिस्थिति में, आप सबके बीच आकर, आज मैं, बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं I हमारे प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान आपने जो कुछ किया, उसने पूरे देश को गर्व से भर दिया… pic.twitter.com/AFapmVcIET
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 15, 2025
The post जम्मू-कश्मीर पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जवानों का बढ़ाया हौसला appeared first on Naya Vichar.