नया विचार समस्तीपुर– समस्तीपुर मंडल के जयनगर रेलवे स्टेशन पर बुधवार को विशेष किलाबंदी करते हुए टिकट जांच अभियान चलाया गया, जिसमें बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। इस अभियान के दौरान कुल 346 मामलों में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों से ₹68,780/- का राजस्व अर्जित किया गया।इस अभियान में निम्नलिखित स्टाफ की महत्वपूर्ण भागीदारी रही:
TTE – 23, RPF – 5,SDRF – 10, CIAT – 10, GRP – 2
रेल प्रशासन यात्रियों से अपील करता है कि वे उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें और रेलवे नियमों का पालन करें। रेलवे यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा के लिए समय-समय पर ऐसे अभियान चलाता रहेगा.