प्रतिनिधि, प्रतापपुर
मुख्यालय स्थित जयप्रकाश डैम में डूबने से दो स्कूली शिशु की मौत शुक्रवार हो गयी है. मृतक की पहचान भौराज के सहायक अध्यापक जितेंद्र राय के 13 वर्षीय पुत्र शिवकुमार व बभने गांव निवासी दीपनारायाण पासवान के 11 वर्षीय पुत्र पृथ्वी कुमार के रूप में पहचान किया गया है. सहायक अध्यापक व दीपनारायण पासवान वर्तमान में बलवादोहर गांव में घर बनाकर रहे थे. दोनों शिशु के शव को स्थानीय तैराक ने निकाला. शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. जानकारी के अनुसार परिजनों ने बताया की बलवादोहर गांव से चार स्कूली शिशु 11 बजे जयप्रकाश डैम में नहाने गये थे. नहाने के दौरान एक-दूसरे के बचाने के चक्कर में शिवकुमार व पृथ्वी डूब गया. साथ नहाने आये अन्य दोनो बच्चो ने गांव में जाकर परिजनों को दिया.जिसके बाद परिजन डैम आये तथा स्थानीय तैराक की मदद से दोनों शव डैम से बाहर निकाला. शव को देखते ही परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे. ये दिल दहलाने वाली घटना से प्रतापपुर में शोक का लहर है मृतक शिवकुमार इस वर्ष आठवा का बोर्ड दिया था.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post जयप्रकाश डैम में डूबने से दो बच्चों की मौत appeared first on Naya Vichar.