Donald Trump: हिंदुस्तान के विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने गुरुवार को डोनाल्ड ट्रंप के एक और झूठ की पोल खोल दी. हिंदुस्तान में अमेरिकी वस्तुओं पर लगने वाले आयात शुल्क पर अभी हिंदुस्तान और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता चल ही रही है. इसी के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस बात का ऐलान कर दिया कि हिंदुस्तान ने अमेरिकी वस्तुओं पर जीरो टैरिफ लगाने की पेशकश कर दी है. उन्होंने यह ऐलान हिंदुस्तान का पक्ष जाने बिना ही कर दिया. उनके इस ऐलान के बाद विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर को बयान जारी करके कहना पड़ा कि हिंदुस्तान और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता चल रही है. ये जटिल वार्ताएं हैं.
बिना तय हुए जल्दबाजी में फैसला नहीं
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने कहा, “हिंदुस्तान और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता चल रही है. ये जटिल वार्ताएं हैं. जब तक सब कुछ तय नहीं हो जाता, तब तक कुछ भी नहीं कहा जा सकता. कोई भी व्यापार सौदा परस्पर लाभकारी होना चाहिए. इसे दोनों देशों के लिए कारगर होना चाहिए. व्यापार सौदे से हमारी यही अपेक्षा होगी. जब तक ऐसा नहीं हो जाता, इस पर कोई भी निर्णय लेना जल्दबाजी होगी.”
हड़बड़ी ने ट्रंप ने किया ऐलान
इससे पहले, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को ऐलान करते हुए कहा कि हिंदुस्तान ने अमेरिकी वस्तुओं पर शुल्क को जीरो करने की पेशकश की है. ट्रंप ने पश्चिम एशिया की यात्रा के दौरान कतर की राजधानी दोहा में आयोजित व्यापारिक गोलमेज सम्मेलन में यह बात कही. इससे पहले उन्होंने एप्पल की ओर से वहां अपने आईफोन के लिए विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने की योजना पर चर्चा की.
अमेरिका से कोई शुल्क नहीं लेने को तैयार हिंदुस्तान: डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘हिंदुस्तान में बिक्री करना बेहद कठिन है और उन्होंने हमें एक ऐसा समझौता पेश किया है, जिसके तहत वे मूल रूप से हमसे कोई शुल्क नहीं लेने को तैयार हैं.’’
इसे भी पढ़ें: ड्रीम 11 से चतरा के दर्जी ने जीते 3 करोड़ रुपये, टैक्स चुकाने के बाद कितना मिला पैसा? जानें पूरा कैलकुलेशन
क्वाड का सदस्य है हिंदुस्तान
हिंदुस्तान, अमेरिका का करीबी साझेदार है और क्वाड का हिस्सा है. क्वाड चार देशों का एक समूह है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया, हिंदुस्तान, अमेरिका और जापान शामिल हैं. यह समूह हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने पर केंद्रित है.
इसे भी पढ़ें: मिलिए, पाकिस्तान के संस्थापक जिन्ना के नाती से, जो हिंदुस्तान में टाटा-अंबानी को दे रहे टक्कर
The post जयशंकर ने ट्रंप के जीरो टैरिफ की खोल दी पोल, हिंदुस्तान-अमेरिका में अभी व्यापार वार्ता जारी appeared first on Naya Vichar.