बरवाडीह. थाना क्षेत्र के बरवाडीह-मेदिनीनगर मुख्य पथ स्थित ठूठा कुसुम टोला में लगे सार्वजनिक सोलर जलमीनार में लगे स्टार्टर व तार की चोरी अपराधियों ने बीती रात कर ली. इस घटना के बाद टोला में जलापूर्ति बाधित हो गयी. इस संबंध में ग्रामीण मो इरफान, कृष्णा विश्वकर्मा, मदन प्रसाद, देवलाल विश्वकर्मा, सुरेश विश्वकर्मा, अब्दुल सलाम व दीनदयाल राम आदि ने बताया कि जलमीनार से आसपास के घरों में जलापूर्ति होती थी. बीती रात्रि अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. उन्हाेंने बताया कि मंगलवार की सुबह जब लोग पानी भरने गये, तो स्टार्टर व तार गायब थे. सामान चोरी होने से लोगों के समक्ष इस गर्मी में जलापूर्ति की समस्या उत्पन्न हो गयी है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना बरवाडीह पुलिस समेत पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को दी है. ग्रामीणों ने अधिकारियों से गर्मी को देखते हुई अविलंब स्टार्टर लगाते हुई टोला का सार्वजनिक सोलर जलमीनार चालू करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post जलमीनार का स्टार्टर व तार की चोरी appeared first on Naya Vichar.