नया विचार सरायरंजन : प्रखंड मुख्यालय स्थित जलसंसाधन भवन में जलसंसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने अधिकारियों एवं ग्रामीणों के साथ बैठक की। बैठक में मंत्री ने क्षेत्र में बन रहे पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे से प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं गंभीरता से सुनी। इस दौरान ग्रामीणों ने संबंधित पदाधिकारियों से संवाद कर उनको अपनी चिंताओं से अवगत कराया। सभी मुद्दों का संवेदनशीलता के साथ विचार करते हुए सौहार्दपूर्ण समाधान सुनिश्चित किए जाने का आश्वासन दिया। बैठक में सदर एसडीओ दिलीप कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी पंकज कुमार झा, बीडीओ सुनील कुमार,मंत्री के आप्त सचिव रजनीकांत चौधरी, प्राचार्य विपिन कुमार झा, विशाल कुमार, रामाश्रय प्रसाद, इजहार असरफ, सरोज कुमार झा, अजय राय, राम प्रसाद झा, मोहन झा, रोहित कुमार झा सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

02/08/2025