सिमडेगा. कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी अपने विधानसभा क्षेत्र के ठेठईटांगर प्रखंड का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी. उन्होंने ईद-उल-फितर व सरहुल पर्व की बधाई देते हुए कहा कि ईद आपसी भाईचारे व शांति के साथ सभी को प्रेम भाव के साथ ईश्वर की उपासना करते हुए जीवन जीने का संदेश देती है. इस पर हम सभी लोग चाहे वह किसी भी धर्म के मानने वाले हों, इसका अनुसरण करना चाहिए. इससे मानव जाति उद्धार होगा. विधायक को जगह जगह ग्रामीणों ने अपने-अपने गांवों में व्याप्त समस्याओं से अवगत कराया. ग्रामीणों ने अबुआ आवास, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने, राशि भुगतान, गांव में पेयजल का अभाव, ओलावृष्टि से हुए आर्थिक नुकसान का प्रशासन से मुआवजा दिलाने आदि समस्याएं रखीं. इसके अलावा ग्रामीणों क्षेत्र में बिजली की समस्या से भी अवगत कराया. विधायक ने समस्याओं से अवगत होते हुए जल्द से जल्द निदान करने का आश्वासन दिया. साथ ही ओलावृष्टि से हुए नुकसान के आकलन के लिए प्रखंड को पूर्व में ही निर्देशित करने की बात बताते हुए कहा कि अगर इसमें लापरवाही बरती जा रही है, तो वह अपने स्तर से इस पर कार्रवाई करेंगे. साथ ही जरूरत पड़ी, तो संबंधित विभाग के मंत्री से भी शिकायत करेंगे. मौके पर विधायक प्रतिनिधि रावेल लकड़ा, ठेठईटांगर प्रमुख बिपिन पंकज मिंज, नवनीत, ठेठईटांगर प्रतिनिधि मो कारू, प्रखंड अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष मो वाहिद, हार्दूगन केरकेट्टा, मो राजा, सुशील मिंज, विक्टर बारला,जुनुल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post जल्द होगा समस्याओं को समाधान : विधायक appeared first on Naya Vichar.