मसौढ़ी. पटना-गया-डोभी एनएच-22 के मसौढ़ी थाना स्थित नदौल के पास शुक्रवार की शाम टैंकलॉरी की टक्कर से बाइक सवार एक शिक्षक की मौत हो गयी, जबकि उसपर सवार उनका दोस्त जख्मी हो गया. जख्मी युवक को आसपास के लोगों ने मसौढ़ी स्थित एक निजी नर्सिंग होम में प्राथमिक उपचार कराने के बाद पटना भेज दिया. इधर घटना के बाद टैंकलॉरी का चालक गाड़ी छोड़ कर मौके से फरार हो गया. इस बीच सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शिक्षक को अनुमंडलीय अस्पताल लेकर आयी जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृतक की पहचान पटना अनिसाबाद के पकड़ी स्थित हुलुकपुर निवासी कमलेश प्रसाद के 30 वर्षीय पुत्र प्रशांत कुमार के रूप में हुई. इधर सूचना पाकर मृतक के परिजन अनुमंडलीय अस्पताल पहुंच गये थे और बिना पोस्टमार्टम कराये शव अपने साथ लेकर चले गये.
प्रशांत जहानाबाद के डीएवी स्कूल में शिक्षक थे और पटना से ही बाइक से स्कूल आते जाते थे. बताया जाता है कि शुक्रवार की दोपहर स्कूल से छुट्टी होने के कुछ देर बाद शाम चार बजे के आसपास अपने एक सहयोगी के साथ प्रशांत बाइक से जहानाबाद से पटना जा रहे थे.
इसी दौरान नदौल के पास एलपीजी गैस की एक टैंकलॉरी उनकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दिया, जिससे प्रशांत व उनके सहयोगी सड़क पर फेंका गये. दुर्घटना के बाद उनकी बाइक में कहीं खरोंच भी नहीं आयाी. बताया जाता है कि प्रशांत की मौत सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से हो गयी.
ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, चालक और उपचालक बचे
बिहटा. शुक्रवार को बिहटा आइआइटी पटना मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार से जा रहे एक ट्रक अनियंत्रित होकर अमहरा के समीप पलट गया. दुर्घटना में ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन चालक व उपचालक बाल-बाल बच गये.
घटना की सूचना मिलने पर आइआइटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी. बताया जाता है कि ट्रक बिहटा की ओर से बालू लोड करने सोन नदी जा रहा था. अमहरा के समीप अचानक संतुलन बिगड़ गया, जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के गड्ढे को पार करते हुए खेत में पलट गया.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post जहानाबाद स्कूल जा रहे शिक्षक को टैंकलॉरी ने रौंदा, गयी जान appeared first on Naya Vichar.