सदर अस्पताल में रिपोर्ट के लिये चक्कर काट रहे मरीज उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में जांच के चार दिनों बाद मरीजों को पैथोलॉजिकल रिपोर्ट मिल रही है. इन दिनों पेट दर्द, भूख नहीं लगने, बुखार और कमजोरी की शिकायत लेकर अधिक मरीज पहुंच रहे हैं. डॉक्टर ऐसे मरीजों को पैथोलॉजिक जांच लिख रहे हैं, लेकिन मरीजों को समय से रिपोर्ट नहीं मिल रही है. उनका इलाज बाधित हो रहा है. रिपोर्ट नहीं होने के कारण डॉक्टर दवा भी नहीं लिख पा रहे हैं. अस्पताल के पैथोलॉजिक विभाग में रोज रिपोर्ट के लिये मरीज या उनके परिजन पहुंच रहे हैं. रिपोर्ट लेने आये नया टोला की मुन्नी देवी ने बताया कि तीन दिन पहले लीवर की जांच के लिये ब्लड टेस्ट कराया था, लेकिन अब तक रिपोर्ट नहीं मिली है. राेज अस्पताल का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन रिपोर्ट नहीं मिल रही है. ऐसे ही कई मरीजों ने बताया कि रिपोर्ट में देरी के कारण उनके इलाज में भी विलंब हो रहा है, जिससे उनकी बीमारी और बढ़ सकती है. अस्पताल के अधीक्षक डॉ बीएस झा ने कहा कि भीड़ अधिक होने के कारण रिपोर्ट में कुछ विलंब हो रहा है, लेकिन निर्देश दिया गया है कि मरीजों को जल्दी रिपोर्ट दी जाये.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post जांच के चार दिन बाद मरीजों को मिल रही पैथोलॉजिकल रिपोर्ट appeared first on Naya Vichar.