भभुआ. शनिवार को राष्ट्रीय लोक मोर्चा जिला इकाई कैमूर द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जाति जनगणना कराने के निर्णय को ऐतिहासिक बताते हुए पीएम के आभार में आभार यात्रा का आयोजन किया गया. यह यात्रा भभुआ के पटेल चौक से होते विभिन्न चौक चौराहों से एकता चौक पर आकर समाप्त हो गयी. इसके पूर्व पार्टी द्वारा जिला मुख्यालय में एक बैठक का भी आयोजन किया गया. इसमें वक्ताओं ने कहा कि रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा अपने राजनैतिक मंथन शिविर में 14 मांगों को लाया था, जिसमें जातिगत जनगणना भी शामिल था. बैठक में अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष उमाशंकर सिंह कुशवाहा, प्रदेश महासचिव रामयश सिंह कुशवाहा सहित डाॅ जंगबहादुर सिंह, रामनगीना सिंह, अशोक पासवान, संतोष रावत आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post जाति गणना को लेकर रालोसपा ने निकाला आभार यात्रा appeared first on Naya Vichar.