कहा : राज्य के शिक्षा मंत्री, वेबकूपा और एसएफआइ छात्र संगठन के दफ्तर में ताला लगाना उचित
संवाददाता, बशीरहाट. जादवपुर विश्वविद्यालय के मामले को लेकर राज्य विधानसभा में विरोधी दल के नेता शुभेंदु अधिकारी ने जमकर हमला बोला. सोमवार को संदेशखाली में गीता पुस्तक और तुलसी के पौधे वितरण के दौरान श्री अधिकारी ने जेयू प्रसंग को लेकर मीडिया द्वारा पूछे गये सवालों के जवाब में कहा कि जेयू में अविलंब आरजी कर की तरह सेंट्रल फोर्स तैनात किया जाना चाहिए और सेंट्रल फोर्स लगाकर सारे शैक्षणिक कार्य जारी रखना चाहिए. वहां शिक्षा का काम, पठन-पाठन, रिसर्च जारी रखना चाहिए. विश्वविद्यालय के यूजीसी के गाइ़डलाइन के मुताबिक शिक्षा के कार्य को छोड़कर दूसरे कामों को बंद कर देना उचित है. उन्होंने माकपा के छात्र संगठन के दफ्तर में ताला लगाने की बात कही.
उन्होंने कहा कि छात्र संसद में भी ताला लगाना उचित है. इसके साथ ही राज्य के मंत्री ब्रात्य बसु के ऑफिस और वेबकूपा के दफ्तर में भी ताला लगाना उचित है. उन्होंने कहा कि जो लोग कहते हैं कि कश्मीर मांगें आजादी, वे लोग छात्र नहीं है. इन सब घटना के लिए ममता बनर्जी ही जिम्मेदार हैं. उन्होंने कहा कि 2023 में जब खुद उन पर जादवपुर के गेट पर कथित माओवादी छात्रों ने हमले किये थे, तो बाद में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था, तो ममता बनर्जी ने उन लोगों को रात में फोन कर मुक्त कराया था. यह स्थिति ममता बनर्जी के कारण ही हुआ है. इसका खामियाजा आज भोगना पड़ रहा है.
सोमवार को श्री अधिकारी संदेशखाली दौरे पर गये. वहां उन्होंने लोगों को तुलसी पौधे और गीता बांटे. वह पहले कार से आमाखाली घाट फिर लंच से संदेशखाली गये. एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद वहां से निकलकर संदेशखाली में अपने किराये के एक मकान में गये, जो वह काफी पहले किराये पर लिये है. गत 31 दिसंबर को राज्य के विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी ने संदेशखाली में एक जनसभा में घोषणा की थी कि वे कभी-कभी संदेशखाली में अपने किराए के घर पर आयेंगे और इलाके के साधु-संतों और सनातनियों को गीता बांटेंगे. इसी क्रम में सोमवार को अपने किराये के मकान में आये. फिर वहां से उन्होंने गीता और तुलसी के पौधे स्थानीय लोगों को सौंपे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post जादवपुर विश्वविद्यालय में भी तैनात हो सेंट्रल फोर्स : शुभेंदु appeared first on Naya Vichar.