Live Fish Stuck In Throat: सरायकेला, प्रताप मिश्रा-झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में एक युवक को मछली पकड़ने के दौरान उससे स्पोर्ट्स करना महंगा पड़ गया. जिंदा मछली उछलकर उसके मुंह में घुस गयी और गले में जाकर फंस गया. आनन-फानन में उस युवक को अस्पताल ले जाया गया. इसके बाद उसकी जान बची.
एमजीएम जमशेदपुर किया गया था रेफर
सरायकेला प्रखंड की नुवा पंचायत के तबलापुर गांव के टोला रुगड़ी साही में मछली पकड़ने के दौरान गले में जिंदा मछली फंस गयी. इससे सांस लेने में तकलीफ होने लगी. इसके बाद आनन-फानन में उसे सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया, जहां स्थिति गंभीर होता देख एमजीएम जमशेदपुर रेफर कर दिया गया. चिकित्सकों की टीम ने गले से मछली को निकाला. इस तरह उसकी जान बची.
ये भी पढ़ें: अब चुटकी में होगा अंतिम संस्कार, झारखंड का पहला इको-फ्रेंडली लकड़ी शवदाह गृह यहां बनकर हो गया तैयार
मछली से स्पोर्ट्स करना पड़ा महंगा
तबलापुर गांव का ताले हेम्ब्रम (20 वर्ष) दोपहर में कम पानीवाले तालाब में मछली पकड़ रहा था. इस दौरान वह दांत से मछली को मार रहा था. तभी एक मछली मुंह में घुस गयी और उसके गले में जाकर फंस गयी. गले में मछली फंसने से उससे सांस लेने में परेशानी होने लगी तो परिजन आनन- फानन में अस्पताल लेकर गए और उसका इलाज कराया.
ये भी पढ़ें: पंडित रघुनाथ मुर्मू ने संताली को दिलायी अंतरराष्ट्रीय पहचान, ओल चिकी लिपि के शताब्दी समारोह में बोले DSPMU वीसी
ये भी पढ़ें: कल्पना और मां रूपी सोरेन संग चाकुलिया पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, अपने फुफेरे भाई कपूर टुडू को दी श्रद्धांजलि
The post जिंदा मछली मुंह में घुसी, गले में जाकर फंसी, तालाब में मछली से स्पोर्ट्स करना झारखंड के युवक को पड़ा महंगा appeared first on Naya Vichar.