नया विचार न्यूज़ समस्तीपुर– जिलाधिकारी समस्तीपुर श्री रोशन कुशवाहा द्वारा विज्ञापन संख्या 1/2025 के द्वारा गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन हेतु समस्तीपुर जिला के लिए की जा रही तैयारियों से संबंधित समीक्षात्मक बैठक पुलिस लाइन समस्तीपुर में दिनांक 2 में 2025 को की गई। बैठक में जिला समादेष्टा द्वारा चयन की विभिन्न प्रक्रियाओं के बारे में सभी पदाधिकारियों को विस्तार से अवगत कराया गया। इसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी पदाधिकारियों को दिए गए दिशा निदेश के अनुरूप आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिया गया। साथ ही जिलाधिकारी द्वारा अभ्यर्थियों की दौड़ने हेतु ट्रैक एवं अन्य व्यवस्था हेतु स्थल निरीक्षण किया गया ।विदित हो कि समस्तीपुर जिला अंतर्गत कुल 731 पदों के लिए चयन किया जाना है इसके विरुद्ध कुल प्राप्त आवेदनों की संख्या निम्न प्रकार है- पुरुष आवेदनों की संख्या 19290, स्त्री अभ्यर्थियों की संख्या 6078 तथा एक ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी द्वारा आवेदन किया गया है. इस प्रकार कुल 25639 आवेदन प्राप्त हैं. शारीरिक दक्षता हेतु चयन प्रक्रिया की तिथि 10 मार्च 2025 से 3. 6 2025 तक निर्धारित किए जाने की संभावना है. बैठक में अपर समाहर्ता समस्तीपुर श्री अजय कुमार तिवारी, उप विकास आयुक्त समस्तीपुर श्री संदीप शेखर प्रियदर्शी, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन श्री राजेश सिंह, विशेष कार्य पदाधिकारी श्री महमूद आलम, जिला शिक्षा पदाधिकारी ,पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, पुलिस उपाधीक्षक रक्षित पुलिस लाइन, सिविल सर्जन समस्तीपुर सहित सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे.