दुर्गोत्सव. पुलिस ने विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए किया फ्लैग मार्च संवाददाता, जामताड़ा. दुर्गापूजा को लेकर जामताड़ा पुलिस ने जिलावासियों से अपील की है कि आपसी भाईचारे के साथ दुर्गापूजा मनायें. शांति बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करें. वहीं किसी भी समुदाय, व्यक्ति विशेष, धर्म विशेष को ठेस पहुंचाने वाले भ्रामक सूचना, फोटो, वीडियो या आपत्तिजनक टिप्पणी सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर न करें. किसी भी प्रकार के तथ्यहीन अफवाहों पर ध्यान न दें. वहीं, भड़काऊ संदेश व वीडियो पोस्ट करने वालों की सूचना तत्काल अपने नजदीकी पुलिस थाने या कंपोजिट कंट्रोल रूम में 24 घंटे कार्यरत मोबाइल व्हाट्सएप नंबर 9470591069 पर व्हाट्सएप या कॉल कर दिया जा सकता है. आपातकालीन सहायता के लिए 112 नंबर पर डायल कर सकते हैं. शनिवार की शाम जामताड़ा शहर में दुर्गापूजा में शांति एवं सौहार्द बनाए रखने के लिए पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला, थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल सुभाष चौक, गांधी मैदान, बाजार रोड, कायस्थपाड़ा समेत शहर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण किया. थाना प्रभारी ने कहा कि “पूरे शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पंडालों पर निगरानी रखी जायेगी. अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी. पुलिस ने मिहिजाम में किया फ्लैग मार्च मिहिजाम. दुर्गापूजा को लेकर नगर में पुलिस ने सतर्कता बढा दी है. सायरन लगे 10 बाइक पर पुलिस के जवान ने नगर के सभी वार्डों का भ्रमण किया. सभी चौक-चौराहों के अलावा मुहल्ले के गलियों में बाइक सवार पुलिस के जवान गश्त कर रहे हैं. शनिवार की शाम मिहिजाम पुलिस ने शांति व विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए फ्लैग मार्च किया. पुलिस निरीक्षक राजेश मंडल के नेतृत्व में जिला पुलिस बल ने मेन रोड, मस्जिद रोड, पीबी रोड आदि का भ्रमण किया. फ्लैग मार्च निकाल कर पूजा के दौरान शांति व्यवस्था कायम रहने का संदेश दिया. मौके पर थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे सहित अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post जिलावासियों से आपसी सद्भाव के साथ दुर्गापूजा मनाने की अपील appeared first on Naya Vichar.