नया विचार समस्तीपुर– बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ((मूल) के प्रदेश सचिव सह जिलाध्यक्ष कुमार रजनीश ने जिला शिक्षा पदाधिकारी (स्थापना शाखा) समस्तीपुर में कार्यरत लिपिक रंजय तिवारी द्वारा कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही एवं मनमौजी करने को लेकर जिला पदाधिकारी,समस्तीपुर को आवेदन दिया है। उक्त संदर्भ में संघ के नेता कुमार रजनीश का कहना है कि रंजय तिवारी जिला शिक्षा पदाधिकारी (स्थापना शाखा) समस्तीपुर में लिपिक पद पर पदस्थापित हैं ।श्री तिवारी के अधीन शिक्षकों एवं सभी कर्मियों के वेतन/अंतरवेतन भुगतान ससमय करवाने का दायित्व है ।इनके लापरवाही के कारण ही समस्तीपुर जिला के अंतर्गत कार्यरत शिक्षकों, पदाधिकारियों एवं कर्मियों का वेतन/अंतरवेतन ससमय भुगतान नहीं हो पाता है ।श्री रंजय तिवारी कार्यालय में कभी-कभी बैठते है । इनका आचरण प्रशासनी कर्मी के विरुद्ध एक दबंग एवं अनुशासनहीन प्रवृति का है ।कार्यालय की जगह वे अवैध राशि उगाही के उद्देश्य से अन्यत्र निजी मकान में बैठकर कार्यालय का कार्य करते है । कार्यालय अवधि में शिक्षक एवं अन्य कर्मी समस्या समाधान हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी (स्थापना शाखा) समस्तीपुर पहुंचते हैं, तो उनसे मुलाकात नहीं हो पाती है । समस्या समाधान हेतु पहुँचने वाले कर्मियों से अगर किसी दिन उनसे मुलाकात होती है, तो श्री तिवारी अभद्रतापूर्ण व्यवहार करते है । जिससे कार्यालय की बदनामी एवं छवि धूमिल हो रही है । इसलिए संघ के नेता ने पत्र देकर अनुरोध किया है कि उक्त तथ्यों पर ध्यान देते हुए श्री तिवारी पर यथोचित कारवाई करने की कृपा की जाए , ताकि सभी संबंधित कर्मियों की समस्या का समाधान ससमय हो सके ।श्री तिवारी के विरूद्ध शिकायत पत्र समस्तीपुर के डीईओ व डीपीओ (स्थापना) को भी दिया गया है।