प्रतिनिधि, खूंटी.
अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर गुरुवार को जिले में कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. खूंटी मूलवासी मजदूर संघ ने विचार गोष्ठी आयोजित की. मुख्य अतिथि डालसा की सचिव राजश्री अर्पणा कुजूर ने अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाये जाने के इतिहास की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मजदूरों से आठ घंटे ही काम कराने का नियम है. उन्होंने मजदूरों के लिए बने कानूनों को बताया. संघ के जिला अध्यक्ष सयूम अंसारी ने मजदूर दिवस मनाये जाने के इतिहास को विस्तार से बताया. इससे पहले मूलवासी मजदूर संघ ने जुलूस निकाला. मौके पर जिप सदस्य सुशील संगा, पीएलवी मदन गौंझू, राजीव कमल, धर्मेंद्र मांझी, मंसूर आलम, विक्रम महतो, आलोक रितेश डुंगडुंग, जीतवाहन महतो, अरविंद महतो, गोपाल महतो, सिकंदर नायक, महेश नायक, नेउरा नायक, सनिका मुंडा सहित अन्य उपस्थित थे.
श्रमिकों को किया गया सम्मानित :
अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच ने श्रमिकों को सम्मानित किया. इस अवसर पर मंच के पदाधिकारी और सदस्यों ने शहर के मजदूरों को अंगवस्त्र और जूस प्रदान किया. इस अवसर पर मंच के पूर्व अध्यक्ष उदय लाल भाला, अखिल सरावगी, अध्यक्ष अंकित जैन, सचिव मुकुल पिपुरिया, गौरव जैन, राजेश मिश्र, संजय जैन, अशोक जैन, पराग जैन, बंटी जैन, प्रवीण जैन सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post जिले में मना अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस appeared first on Naya Vichar.