पाकुड़ नगर. गर्मी के मौसम में ग्रामीण इलाकों में पेयजल संकट को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त मनीष कुमार के निर्देश पर खराब चापाकलों और जलमीनारों की मरम्मत तेजी से चल रही है. इसी क्रम में 10 अप्रैल को पाकुड़ प्रखंड में 07, लिट्टीपाड़ा में 03, महेशपुर में 08 तथा पाकुड़िया प्रखंड में 04 चापाकलों की मरम्मत कराई गयी. जिले भर में 12 जलमीनारों की भी मरम्मत कर सुचारू किया गया. एक अप्रैल से अब तक कुल 183 चापाकल एवं 12 जलमीनारों की मरम्मत की जा चुकी है, जिससे हजारों ग्रामीणों को राहत मिली है. उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जल संकट से जूझ रहे किसी भी गांव या टोले की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाय, ताकि ग्रामीणों को भीषण गर्मी में पानी की कमी से परेशानी न हो.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post जिले में 183 चापाकल व 12 जलमीनारों की हुई मरम्मत appeared first on Naya Vichar.