स्त्री संवाद कार्यक्रम बना स्त्रीओं की आवाज, व्यक्त कर रहीं अपनी आकांक्षाएं प्रतिनिधि, जमुई स्त्री संवाद कार्यक्रम ने जमुई जिले की ग्रामीण स्त्रीओं को आत्मविश्वास के साथ अपने अधिकारों की बात करने का एक बहुउद्देशीय मंच प्रदान किया है. यह कार्यक्रम ग्रामीण स्त्रीओं की आवाज़ को एक नई पहचान देने वाला सशक्त माध्यम बन चुका है. डीपीआरओ भानु प्रकाश ने कहा कि जमुई जिला में यह कार्यक्रम 15 जून तक चलेगा. जमुई सदर प्रखंड के अमरथ पंचायत में सतत जीविकोपार्जन योजना की लाभार्थी मन्ना खातून ने बताया कि योजना का लाभ मिलने से उनकी स्थिति में काफी बदलाव आया है, वह शृंगार दुकान के साथ-साथ मुर्गी पालन भी करती है. असगरी खातून बताती हैं की जीविका से जुड़कर उनकी जिंदगी खुशहाल हो गयी. वह अपने बच्चों को शिक्षित भी कर रही हैं. रौनक ग्राम संगठन द्वारा आयोजित स्त्री संवाद कार्यक्रम में जमीला खातून ने वृद्धा पेंशन में वृद्धि करने की आकांक्षा व्यक्त की. इसके अलावा स्त्री संवाद कार्यक्रमों में स्त्रीओं के द्वारा सामूहिक रूप से नल-जल, जल-जमाव, नाला, सामुदायिक भवन, जीविका भवन, स्कूल, पुस्तकालय, स्ट्रीट लाइट, स्थानीय स्तर पर रोजगार, लघु कुटीर उद्योग, कृषि प्रशिक्षण केंद्र की मांग व वृद्धा एवं विकलांग पेंशन में बढ़ोतरी से सम्बंधित विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर आकांक्षा व्यक्त कर रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post जीविका जुड़कर खुशहाल हो गयी जिंदगी appeared first on Naya Vichar.