संवाददाता, दुमका लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के जिलाध्यक्ष निरंजन मुर्मू की अध्यक्षता में खतियानी पदयात्रा का शुभारंभ फूलो झानो चौक दुमका से रांची राज भवन तक होगा. धरना कार्यक्रम रांची राज भवन के सामने रखा गया है. यह पद यात्रा 20 दिनों की होगी, जो दुमका के साथ-साथ देवघर, गोड्डा, गिरिडीह, धनबाद, बोकारो,रामगढ़, रांची आदि जिलों में रखा गया है. खतियानी यात्रा को लेकर मुख्य रूप से 1932 खतियान के आधार पर स्थानीयता नीति लागू करने व ठोस नियोजन नीति, विस्थापन नीति, उद्योग नीति लागू कराने, शिक्षित बेरोजगार को रोजगार दिलाने व झारखंडी युवाओं को अपना हक और अधिकार दिलाने की है. कार्यक्रम में उपस्थित सक्रिय कार्यकर्ता के रूप गोड्डा के जेएलकेएम के विधानसभा प्रत्याशी रह चुके परिमल ठाकुर के अलावा हेमंत कुमार राय, अमित मंडल, गोपी जीवन पाल, राजेश मुर्मू, प्रदीप राय ,रंजीत, रामकमल मंडल, बमबम चौधरी, राम किशोर राम, निलेश कुमार, सोनू मंडल आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post जेएलकेएम ने दुमका से शुरू की खतियानी यात्रा appeared first on Naya Vichar.