देसी कट्टा, खोखा, बाइक और घटना के वक्त पहने हुए कपड़े बरामद
फोटो- 27 परसुडीह पीसी
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
घाघीडीह जेल में बंद अभिजित मंडल उर्फ कांडी अपना वर्चस्व बनाने के लिए अपने गुर्गों से ही घाघीडीह जेल के बाहर हवाई फायरिंग करने और पर्चा पर नाम लिख कर गेट के पास रखने की बात कही थी. इस मामले में परसुडीह पुलिस ने छापेमारी कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार होने वालों में तुड़ियाबेड़ा के गणेश कर्मकार, अविनाश कुमार, परसुडीह के सौरभ सिंह उर्फ कोड़े और कदमा के राजू मौर्य शामिल हैं. उनके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, एक खोखा, बाइक और घटना के वक्त पहने हुए कपड़े भी पुलिस ने बरामद किये हैं.
उक्त जानकारी संवाददाता सम्मेलन के दौरान सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने दी. रविवार को एसएसपी कार्यालय के सभागार में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि अभिजित मंडल उर्फ कांडी एक हत्याकांड के मामले में जेल में बंद है. जेल जाने के बाद उसे कोई परेशानी हुई थी. उसके बाद जब मुलाकाती के तौर पर अविनाश उससे मिलने गया, तो कांडी ने बताया कि कदमा के राजू मौर्य के पास उसका एक हथियार रखा हुआ है. वह हथियार उससे ले और गणेश कर्मकार के साथ मिल कर जेल गेट पर हवाई फायरिंग करे. जेल गेट पर नाम लिख कर पर्चा रखने की बात भी कांडी ने ही कहा था. कांडी के कहने के बाद गणेश और अविनाश ने मिल कर वर्चस्व बनाने और डराने के लिए फायरिंग कारवाई. पुलिस ने बताया कि अब पुलिस कांडी को भी रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.
गणेश ने की थी फायरिंग
पुलिस ने बताया कि कांडी से आदेश मिलने के बाद अविनाश ने गणेश से संपर्क किया. उसके बाद दोनों ने मिल कर पहले कदमा में राजू मौर्य से मिले. उससे हथियार लेने के बाद तीनों सौरभ के पास गये. पहले सौरभ के साथ उन लोगों ने घाघीडीह जेल जाने वाले सभी रास्तों की रेकी की. रेकी करने के बाद अविनाश और गणेश एक बाइक पर आये और घाघीडीह जेल गेट के पास फायरिंग की और अभिजित मंडल उर्फ कांडी का नाम लिखा हुआ पर्चा रख कर मौके से निकल गये. घटना के वक्त अविनाश गाड़ी चला रहा था. उसी की बाइक पर गणेश कर्मकार पीछे बैठा था. परसुडीह निवासी होने के कारण सौरभ को रास्ते का पूरा ज्ञान था. इस कारण से उसे रास्ता दिखाने और रेकी करने के लिए कहा गया था. सौरभ पर सीतारामडेरा थाना में केस दर्ज है. इसके अलावा राजू मौर्य का भी कदमा थाना में दो केस दर्ज है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post जेल में वर्चस्व बनाने को लेकर कांडी के कहने पर ही गणेश ने की फायरिंग, चार गिरफ्तार appeared first on Naya Vichar.