Dr Natwa Hansda Chairman Jharkhand Academic Council: झारखंड बोर्ड की आठवीं, नौवीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का रास्ता साफ हो गया है. प्रशासन ने प्रशासनी स्कूलों के लिए परीक्षा का आयोजन करने वाले बोर्ड के अध्यक्ष की नियुक्ति कर दी है. डॉ नटवा हांसदा झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के अध्यक्ष बनाये गये हैं. प्रशासन की ओर से इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है. बृहस्पतिवार (6 फरवरी 2025) को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि उनकी नियुक्ति 3 साल के लिए की जा रही है. उनका कार्यकाल पदभार ग्रहण करने की तारीख से शुरू होगा.

कौन हैं डॉ नटवा हांसदा?
डॉ नटवा हांसदा राजकीय स्त्री पॉलिटेक्निक रांची के रिटायर्ड प्रभारी प्राचार्य हैं. झारखंड प्रशासन के संयुक्त सचिव मोईनुद्दीन खान ने झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार के आदेश से यह अधिसूचना जारी की है. अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि झारखंड अधिविद्य परिषद (संशोधन) अधिनियम 2006 (झारखंड अधिनियम-2, 2007) की कंडिका-9 की धारा-11(1) की उप कंडिका-ग(i) में निहित प्रावधान के अनुरूप वेतन एवं सेवा की शर्तें के अनुरूप उन्हें वेतन एवं भत्ते मिलेंगे.
इसे भी पढ़ें
झारखंड आ रहीं हैं महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, जानें कब आयेंगीं और क्या है उनका कार्यक्रम
The post जैक बोर्ड परीक्षा का रास्ता साफ, डॉ नटवा हांसदा झारखंड एकेडेमिक काउंसिल के अध्यक्ष नियुक्त appeared first on Naya Vichar.