मौके पर ही पहचान लेने के बाद पकड़ी गयी आरोपी, सहयोगी फरार
संवाददाता, कोलकातामध्य कोलकाता के मोचीपाड़ा इलाके में स्थित एक ज्वेलरी दुकान में सोने के गहने चोरी करने वाली स्त्री गिरोह की एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके साथ मौजूद दो अन्य स्त्री सदस्य पुलिस की पकड़ से बचने में सफल हो गयी हैं. यह घटना बीबी गांगुली स्ट्रीट स्थित ज्वेलरी शोरूम की है. दुकान मालिक चंदन कुमार गुप्ता की शिकायत पर पुलिस ने उत्तर 24 परगना के दत्तपुकुर की निवासी आरोपी प्रिया दास को पकड़ा. जानकारी के अनुसार, 18 अक्तूबर को प्रिया दास अपनी दो अन्य स्त्री सहयोगियों के साथ शोरूम में खरीददारी के बहाने आयी और करीब 332.240 ग्राम (22 कैरेट) सोने के गहनों से भरा आभूषण बॉक्स चोरी कर फरार हो गयी. 19 अक्तूबर को शाम करीब 7.30 बजे वही स्त्री और उसकी सहयोगी फिर शोरूम में चोरी का प्रयास करने पहुंचीं. इस बार कर्मचारियों ने उन्हें पहचान लिया और प्रिया दास को पकड़ने में सफल हो गये, जबकि दो अन्य सहयोगी भाग निकलीं. पुलिस ने मोचीपाड़ा थाने के अधिकारियों को सूचना दी और आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है. चोरी के जेवरात बरामद करने और उसकी दो सहयोगियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.
बड़ाबाजार : खरीदारी में व्यस्त थी स्त्री, शातिरों ने बैग से गायब कर दिये रुपये
कोलकाता. सॉल्टलेक से मध्य कोलकाता के बड़ाबाजार इलाके में खरीदारी करने आयी एक स्त्री के हैंड बैग से शातिर बदमाशों ने 40 हजार रुपये नकदी निकाल लिये. पीड़ित युवती का नाम ज्योति तोदी बताया गया है. इस घटना का आभास होने के बाद उसने इसकी शिकायत जोड़ासांको थाने में दर्ज करायी. पुलिस के मुताबिक पीड़िता ने शिकायत में बताया कि वह बड़ाबाजार में खरीदारी करने में व्यस्त थी. अचानक दुकानदार को रुपये देने के लिए उसने अपने हैंड बैग में हाथ डाला, तो रुपये गायब थे. काफी ढूंढ़ने के बावजूद उसे यह रुपये नहीं मिलने के बाद उसने इसकी शिकायत जोड़ासांको थाने में दर्ज करायी. पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों की मदद से आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post ज्वेलरी दुकान से गहने चोरी करने वाली स्त्री गिरफ्तार appeared first on Naya Vichar.