खड़गपुर. झाड़ग्राम जिला अंतर्गत बेलपहाड़ी थाना क्षेत्र के टंगभेंदा जंगल के निकट एक कार ने एक पेड़ को टक्कर मार दी. जिससे कार के चालक की मौत हो गयी. स्थानीय व पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम मनोरंजन सरदार है. गौरतलब है कि कार बेलपहाड़ी की ओर जा रही थी. कार की गति अत्यधिक होने के कारण कार अचानक अनियंत्रित हो गयी और सड़क के किनारे एक पेड़ से टकरा गयी. जिससे चालक की मौत हो गयी और कार का अधिकांश हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस क्षतिग्रस्त कार को जब्त करके थाने लेकर गयी. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post झाड़ग्राम : कार पेड़ से टकरायी, चालक की मौत appeared first on Naya Vichar.