Table of Contents
Good News for Tribal Students: झारखंड प्रशासन ने अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग के मेधावी विद्यार्थियों के लिए ऐतिहासिक पहल की है. कोटा के प्रतिष्ठित मोशन एजुकेशन संस्थान के सहयोग से अब झारखंड के विद्यार्थियों को मेडिकल (NEET) और इंजीनियरिंग (JEE) जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की नि:शुल्क कोचिंग राज्य में ही उपलब्ध करायी जायेगी. रांची के हिंदपीढ़ी स्थित कल्याण विभाग के भवन में कोचिंग का संचालन किया जायेगा.
300 विद्यार्थियों को पहले चरण में मिलेगा योजना का लाभ
इस योजना के संचालन एवं पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग को सौंपी गयी है. मंगलवार को विभाग ने कोचिंग संस्थान को कार्य आदेश जारी कर दिया. राज्य के लगभग 300 विद्यार्थियों को पहले चरण में इस योजना का लाभ मिलेगा, जिनका चयन शैक्षणिक योग्यता और निर्धारित मापदंडों के आधार पर किया गया है.
प्रशासन चाहती है- झारखंड के शिशु भी IIT, AIIMS में पढ़ें
कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने कहा है कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में हमारे विद्यार्थियों को अवसर और मंच मिलना अत्यंत आवश्यक है. झारखंड के शिशु भी IIT, AIIMS और अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों में पढ़ाई कर सकें, इसके लिए उन्हें उचित संसाधन और वातावरण देना प्रशासन की जिम्मेदारी और प्राथमिकता है.
झारखंड की ताजा समाचारें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
संसाधनों और उचित मार्गदर्शन के अभाव में पिछड़ जाते हैं प्रतिभाशाली शिशु
उन्होंने कहा कि वर्तमान में कई प्रतिभाशाली विद्यार्थी संसाधनों की कमी और उचित मार्गदर्शन के अभाव में पिछड़ जाते हैं. मंत्री ने कहा कि प्रशासन का प्रयास है कि झारखंड का कोई भी गरीब विद्यार्थी बेरोजगार होकर न लौटे, बल्कि कुछ बनकर, आत्मविश्वास के साथ लौटे. प्रशासन की यह पहल युवाओं को नयी दिशा और ऊर्जा देगी.
इसको भी पढ़ें : घाटशिला उपचुनाव के लिए 13 अक्टूबर से होगा नामांकन, चुनाव का शेड्यूल जारी
Good News for Tribal Students: मंत्री ने छात्रावास, पुस्तकालय और भोजनालय का किया निरीक्षण
चमरा लिंडा ने कल्याण आयुक्त कुलदीप चौधरी के साथ छात्रावास, पुस्तकालय और भोजनालय का निरीक्षण किया. सभी आवश्यक सुधार और सुविधाओं के निर्देश दिये. कहा कि राज्य प्रशासन आने वाले दिनों में UPSC, Civil Services जैसी राष्ट्रीय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए झारखंड के विद्यार्थियों को दिल्ली भेजने की योजना है. पहले चरण में ST वर्ग, दूसरे चरण में SC और बाद में OBC वर्ग के विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा.

इसको भी पढ़ें : घाटशिला उपचुनाव : लूट, भ्रष्टाचार, की पोषक हेमंत प्रशासन के खिलाफ वोट करेगी जनता, बोले बाबूलाल मरांडी
विद्यार्थियों को संसाधनों और मार्गदर्शन से सशक्त बनाना होगा – लिंडा
मंत्री ने कहा कि राज्य प्रशासन की प्राथमिकता झारखंड के प्रत्येक मेधावी विद्यार्थी को अपनी प्रतिभा निखारने का समान अवसर देना है. उन्होंने कहा कि झारखंड में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. जरूरत है उन्हें दिशा, अवसर और संसाधन देने की. आज का युग तेज प्रतिस्पर्धा का है, और हमें अपने विद्यार्थियों को संसाधनों और मार्गदर्शन से सशक्त बनाना होगा.
इसे भी पढ़ें
सीयूजे में ‘स्पोर्ट्सोत्सव पुरस्कार समारोह 2025’ में डॉ राजेश कुमार ने जीता बेस्ट स्पोर्ट्सपर्सन अवार्ड
जयराम महतो 7 दिन तक न लोगों से मिलेंगे, न किसी कार्यक्रम में शामिल होंगे, जानें क्यों?
Ranchi Weather: और बढ़ा रांची का तापमान, आज ही जान लें कल कैसा रहेगा झारखंड का मौसम
झारखंड के गढ़वा में ऑनर किलिंग, बेटी और एक दिन के नवजात को मार डाला
The post झारखंड के आदिवासी विद्यार्थियों के लिए खुशसमाचारी, फ्री में कर सकेंगे मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी appeared first on Naya Vichar.