न्यूटाउन के शिकायतकर्ता से हुई थी धोखाधड़ी, नारायणपुर पुलिस ने आरोपी को दबोचा
संवाददाता, कोलकाता/गिरिडीहलाखों रुपये की साइबर धोखाधड़ी के एक मामले में पश्चिम बंगाल के विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट को बड़ी सफलता मिली है. कमिश्नरेट के नारायणपुर थाने की पुलिस ने सोमवार को झारखंड के गिरिडीह जिले से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान गिरिडीह जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खंडीहा गांव निवासी सोहन दास के रूप में हुई है. यह मामला न्यूटाउन के नारायणपुर थाने में आलम खमरु नामक व्यक्ति द्वारा दर्ज करायी गयी शिकायत से संबंधित है. खमरु ने अपनी शिकायत में 4.28 लाख रुपये की साइबर ठगी की जानकारी दी थी. शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस को तकनीकी साक्ष्यों के माध्यम से यह पुष्टि हुई कि धोखाधड़ी के तार गिरिडीह जिले से जुड़े हुए हैं. इसके बाद नारायणपुर थाने की पुलिस गिरिडीह पहुंची और स्थानीय मुफस्सिल थाने पुलिस के सहयोग से सोमवार को खंडीहा में छापेमारी की. सोहन दास को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद उसे ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता लाया गया है. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है, ताकि उससे जुड़े ठग गिरोह के अन्य सदस्यों और उनके नेटवर्क के बारे में पता लगाया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post झारखंड के गिरिडीह से 4.28 लाख की ठगी के आरोपी को पुलिस ने दबोचा appeared first on Naya Vichar.