Double Murder In Gumla: गुमला, दुर्जय पासवान-गुमला जिले के कामडारा थाना स्थित कारीचुंवा अंबाटोली गांव में रविवार को जमीन विवाद में भतीजे ने चाचा और चाची की टांगी से काटकर हत्या कर दी. मृतकों में थादियुस कुल्लू (45 वर्ष) एवं सिलविया कुल्लू (42 वर्ष) शामिल हैं. घटना की जानकारी मिलते ही कामडारा थाना प्रभारी शशि प्रकाश सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच दंपती के शवों को बरामद किया. आरोपी भतीजा अरविंद कुल्लू को गिरफ्तार कर लिया गया है.
आपसी रंजिश में भतीजे ने मार डाला
बताया जा रहा है कि जमीन विवाद के मामले को लेकर वर्ष 2023 में भी विवाद हुआ था. इसके बाद से आपसी रंजिश बढ़ गयी थी. रविवार को दोपहर बाद मृतक दंपती के घर के समीप स्त्री मंडल की बैठक चल रही थी. वहीं समीप में मृतक थादियुस भी बैठा हुआ था. इसी बीच भतीजा टांगी लेकर अचानक पहुंचा और अपने चाचा पर वार कर दिया. अपने पति को मारते हुए देख जब पत्नी सिलविया बीच बचाव करने पहुंची तो भतीजा ने उस पर भी टांगी वार कर हत्या कर दी.
दंपती की हत्या देख स्त्रीएं डर से भागीं
जिस वक्त दंपती की हत्या हो रही थी. उस वक्त दर्जनों स्त्रीएं मौके पर थीं, परंतु आरोपी अरविंद के क्रोध को देखते हुए कोई दंपती को बचाने के लिए आगे नहीं आया. घटना के वक्त स्त्रीओं की बैठक में भगदड़ मच गयी और आरोपी काफी आक्रोश में था. वह स्त्रीओं और गांव के अन्य लोगों पर भी टांगी से वार करने की धमकी दे रहा था. जिसके कारण सभी जान बचा कर भाग गये. दिनदहाड़े घटित घटना से गांव में दहशत फैल गयी. घटना की सूचना पड़ोसी से मिलने के बाद मृतक की बेटी संगीता कुल्लू अपने ससुराल पालकोट के दामकारा से कामडारा थाना पहुंची. कामडारा पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.
ये भी पढ़ें: पश्चिमी अफ्रीका के नाइजर में झारखंड के 5 मजदूरों का अपहरण, सीएम हेमंत सोरेन ने विदेश मंत्री से मांगी मदद
The post झारखंड के गुमला में दिनदहाड़े डबल मर्डर, भतीजे ने चाचा और चाची को टांगी से काट डाला, पुलिस ने दबोचा appeared first on Naya Vichar.