रांची : झारखंड में बिजली की नयी टैरिफ की घोषणा 30 अप्रैल को कर दी जायेगी. झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग ने इसकी तैयारी कर ली है. टैरिफ एक मई से प्रभावी हो जायेगा. जेबीवीएनएल ने झारखंड के घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली दर में प्रति यूनिट दो रुपये बढ़ाने का प्रस्ताव दिया था. वतlमान में शहरी क्षेत्र के घरेलू उपभोक्ताओं की बिजलीदर 6.65 रुपये प्रति यूनिट है, जिसे 8.65 रुपये प्रति यूनिट करने का प्रस्ताव दिया गया है.
फिक्सड चार्ज भी बढ़ाने का है प्रस्ताव
वहीं, फिक्सड चार्ज भी 100 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 200 रुपये प्रतिमाह करने का प्रस्ताव दिया गया था. जेबीवीएनएल के टैरिफ प्रस्ताव पर आयोग द्वारा जनसुनवाई की प्रक्रिया मार्च में में ही पूरी कर ली गयी थी.
Also Read: पदभार संभालते ही एक्शन में रिम्स निदेशक डॉ राजकुमार, लिये 3 बड़े फैसले, डॉक्टरों को दिया तोहफा
50 पैसे से एक/रुपये प्रति यूनिट तक हो सकती है बढ़ोतरी
पिछले दो वर्ष में टैरिफ में बढ़ोतरी नहीं की गयी थी. इस वर्ष बिजली टैरिफ में 50 पैसे से लेकर एक रुपये प्रति यूनिट तक बढ़ोतरी होने की संभावना है. मासिक फिक्सड चार्ज भी 20 से 30 रुपये तक बढ़ोतरी संभव है. 200 यूनिट तक इस्तेमाल करने वाले पर इसका असर नह पड़ेगी, क्योंकि 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त है.
400 यूनिट से अधिक इस्तेमाल करने वालों पर पड़ेगा अधिक असर
200 से 400 यूनिट तक इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं पर कुछ असर पड़ेगा. हालांकि, उन्हें राज्य प्रशासन द्वारा दो से तीन रुपये प्रति यूनिट तक सब्सिडी दी जाती है. 400 यूनिट से अधिक का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ता पर सबसे ज्यादा टैरफ का असर पड़ेगा. उन्हें किसी प्रकार की सब्सिडी या छूट नहीं दी जाती है.
Also Read: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज लौटेंगे रांची, DGP अनुराग गुप्ता रिटायर होंगे या मिलेगा सेवा विस्तार, फैसला आज
The post झारखंड के लोगों को लगेगा 440 वोल्ट का करंट, इतनी महंगी हो जाएगी बिजली, घोषणा आज appeared first on Naya Vichar.