रांची : झारखंड के 15 जिले के डीइओ के खिलाफ राज्य प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है. दरअसल इन जिलों के शिक्षा पदाधिकारी के अप्रैल के वेतन पर रोक लगा दी गयी है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक राजेश प्रसाद ने इस संबंध में पत्र जारी किया है. इसके मुताबिक सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. साथ ही तीन दिनों के अंदर नोटिस का जवाब देने को कहा गया है.
सभी जिलों के डीइओ से पूछा गया- क्यों न की जाए कार्रवाई
इन सभी जिलों के डीइओ से पूछा गया है कि क्यों नहीं आपके इस कार्य के लिए अनुशासनिक कार्रवाई शुरू की जाये? माध्यमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा जिलों को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि निदेशालय द्वारा शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर राशि उपलब्ध कराये जाने के बाद भी वेतन नहीं दिया गया. माध्यमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा सात अप्रैल को ही राशि आवंटन से संबंधित पत्र जिलों को भेज दिया गया था. 23 अप्रैल की शाम 5:00 बजे तक कोषागार से राशि की निकासी नहीं की गयी थी.
Also Read: Instagram पर दोस्ती फिर प्यार, Seema Haider की तरह सरहद पार, दिव्यांग प्रेमी से किया निकाह
इन जिलों के डीइओ के वेतन पर रोक
जिन जिलों के शिक्षा पदाधिकारियों पर गाज गिरी है उनमें रांची, खूंटी, गुमला, लोहरदगा, प सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला, पलामू, चतरा, रामगढ़, गिरिडीह, गोड्डा जामताड़ा, पाकुड़ और साहिबगंज शामिल हैं.
Also Read: क्या आप जानते हैं रांची से गुजरती है ‘कर्क रेखा’? कई बार इस जगह पर गये होंगे आप
The post झारखंड के 15 जिलों के DEO पर गिरी गाज, रोका गया वेतन, नोटिस भेज सभी से मांगा गया जवाब appeared first on Naya Vichar.