मेदिनीनगर. शहर के पलामू क्लब परिसर में अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस मनाया गया. झारखंड राज्य दिहाड़ी मजदूर यूनियन व झारखंड लोकल बोडिज इंप्लाइज फेडरेशन की मेदिनीनगर नगर निगम इकाई ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया. मुख्य अतिथि के रूप में ऑल इंडिया कंस्ट्रक्शन मजदूर यूनियन के महासचिव विजयन कुनसेरी मौजूद थे. इसकी अध्यक्षता दिहाड़ी मजदूर यूनियन के गौतम कुमार ने की. अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर आयोजित विचार गोष्ठी में मजदूरों की दशा, दिशा और प्रशासन की नीतियों पर विस्तार से चर्चा की गयी. मुख्य अतिथि कंस्ट्रक्शन मजदूर यूनियन के महासचिव विजयन कुनसेरी ने कहा कि केंद्र प्रशासन मजदूरों के हितों की रक्षा को लेकर गंभीर नहीं है. झारखंड के मजदूरों की हालत दयनीय है. खास कर असंगठित क्षेत्र में काम करनेवाले मजदूरों को रोजगार के लिए भटकना पड़ रहा है. राज्य प्रशासन की गलत नीतियों के कारण यह स्थिति बनी है. झारखंड में राज्य प्रशासन ने बालू के उठाव पर रोक लगा दी है. इस कारण भी निर्माण का कार्य प्रभावित है और मजदूर रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं. मजदूरों के बच्चों को प्रशासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने केरल का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां के मजदूरों को प्रशासन द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिलता है. क्योंकि वहां के मजदूर संगठित है और अपने हक अधिकार के लिए सजग व जागरूक रहते हैं. सीपीआइ नेता केडी सिंह ने कहा कि हिंदुस्तान ही नहीं पूरी दुनिया में मजदूरों की मेहनत की बदौलत ही किसी भी तरह का विकास कार्य होता है. मजदूरों के बिना विकास की कल्पना नहीं की जा सकती. लेकिन मजदूरों की दशा को समझने व सुधारने वाला कोई नहीं है. केंद्र की भाजपा प्रशासन श्रम कानूनों को समाप्त करना चाहती है. इसके बहाने आम जनता का ध्यान वास्तविक मुद्दे से प्रशासन भटका रही है. दिहाडी मजदूर यूनियन के राजीव कुमार ने कहा कि प्रशासन के एजेंडे में मजदूर नहीं है. केंद्र की भाजपा प्रशासन पूंजीपतियों के हित में काम कर रही है. मजदूरों के हितैषी श्रम कानूनों में बदलाव करना प्रशासन की मंशा है. इससे मजदूरों के हक अधिकार पर आंच आयेगी. उन्होंने कहा कि आउट सोर्सिंग कंपनी मजदूरों का शोषण करती हैं. प्रशासन को चाहिए कि मजदूरों की सीधी नियुक्ति करें. साथ ही न्यूनतम मजदूरी में बढ़ोतरी की जाये. गोष्ठी में शामिल यूनियन के लोगों ने आउट सोर्सिंग कंपनी के खिलाफ मजदूरों के हित में मुखर आंदोलन की जरूरत बतायी. मौके पर फेडरेशन के अध्यक्ष विशुन राम, सचिव दिव्या भगत, यूनियन के मनोज तिवारी, सुषमा मुरमा, इप्टा के प्रेम प्रकाश सहित कई लोगों ने विचार व्यक्त किये. इससे पहले टाउन हाल परिसर से रैली निकाली गयी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post झारखंड में असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की स्थिति दयनीय appeared first on Naya Vichar.